Prithvi Shaw Double Century : पृथ्वी शॉ ने वनडे में दोहरा शतक जड़ लगाई रिकॉर्ड की झड़ी, वर्ल्ड कप 2023 के लिए ठोका दावा

टीम इंडिया से बाहर चलने वाले सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw Double Century) ने इंग्लैंड में वनडे क्रिकेट में दमदार दोहरा शतक जड़ डाला है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

साल 2021 से वनडे टीम इंडिया से बाहर चलने वाले धाकड़ सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने इंग्लैंड में बल्ले से हाहाकार मचा डाला. भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) की टीम में शॉ भी जगह बनाना चाहते हैं. जिसके लिए उन्होंने मुंबई से इंग्लैंड तक का सफर तय किया और अब वनडे कप में दोहरा शतक जड़कर रिकॉर्ड की झड़ी लगा डाली. शॉ अब इंग्लैंड की सरजमीं पर लिस्ट ए में सबसे अधिक रनों की पारी खेलने वाले भारत के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. शॉ ने नॉर्थहैम्पटनशर की टीम से खेलते हुए 129 गेंदों में 24 चौके और आठ छक्के से अपने लिस्ट ए करियर का दूसरा दोहरा शतक जड़ डाला. जिसके साथ ही वर्ल्ड कप 2023 वाली टीम इंडिया में जगह बनाने का मजबूत दावा भी पेश कर डाला है.

 

शॉ ने इंग्लैंड में जड़ा दमदार दोहरा 

 

वनडे कप में ग्रुप बी का मैच नॉर्थहैम्पटनशर और सोमरसेट के बीच खेला गया. जिसमें नॉर्थहैम्पटन के मैदान पर उनकी टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. शॉ ने ओपनिंग में आते हुए शुरू से आकर्षक शॉट्स लगाए और पहली 81 गेंदों पर दमदार शतक जड़ डाला. जबकि इसके बाद शॉ ने अपनी बल्लेबाजी गियर बदला और अगला शतक महज 48 गेंदों में ही जड़ डाला. इस तरह कुल 129 गेंदों में 24 चौके और 8 छक्के बरसाते हुए शॉ ने इंग्लैंड में रनों की बारिश कर डाली. जिससे उन्होंने ना सिर्फ लिस्ट ए करियर का दूसरा दोहरा शतक जमाया. बल्कि इंग्लैंड में सौरव गांगुली की वनडे क्रिकेट में खेली गई सबसे अधिक 183 रनों की पारी को पीछे छोड़कर शॉ अब इंग्लैंड में वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक रन की पारी खेलने वाले भारत के पहले बल्लेबाज बन गए हैं.

 

 


शॉ ने खेली 244 रनों की पारी 


शॉ के अलावा अन्य बल्लेबाज सैम वाइटमैन ने भी 51 गेंदों पर 5 चौके और एक छक्के से 54 रनों की पारी खेली. हालांकि दोहरा शतक जमाने के बाद भी शॉ का बल्ला नहीं रुका और उन्होंने 153 गेंदों में 28 चौके और 11 छक्के से 244 रनों की पारी खेली. जिससे नॉर्थहैम्पटनशर की टीम ने 50 ओवरों तक पहले खेलते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 415 रनों का विशाल स्कोर बनाया. 

 

पृथ्वी शॉ ने अपनी दोहरे शतक के साथ बनाए ये दमदार रिकॉर्ड :-

 

पृथ्वी शॉ ने वनडे कप में अब तक का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर रिकॉर्ड बनाते हुए ओली रॉबिन्सन (206 रन 2022 में केंट के लिए) को पीछे छोड़ दिया.

शॉ ने सैफ जाइब के 136 रन को पीछे छोड़ते हुए वन-डे कप में नॉर्थहैम्पटनशर बल्लेबाज द्वारा उच्चतम स्कोर का रिकॉर्ड बनाया.

शॉ रोहित शर्मा के बाद लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे अधिक दोहरे शतक का रिकॉर्ड बनाने वाले दूसरे और कुल मिलाकर चौथे भारतीय बन गए. जहां रोहित के नाम तीन दोहरे शतक हैं. वहीं अली ब्राउन और ट्रैविस हेड के नाम भी दो-दो दोहरे हैं.

शॉ ने वनडे कप में किसी भारतीय द्वारा सर्वोच्च स्कोर का चेतेश्वर पुजारा का रिकॉर्ड तोड़ दिया.

शॉ वन-डे कप में दोहरा शतक बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए.

शॉ ने इंग्लैंड में किसी भारतीय द्वारा उच्चतम लिस्ट ए स्कोर के मामले में भारत के लिए सौरव गांगुली के 183 रन (v श्रीलंका, 1999) को पीछे छोड़ दिया.

 

ये भी पढ़ें :- 

World Cup 2023 पर बड़ी खबर, पाकिस्तान के अलावा टीम इंडिया के इस मैच की तारीख में भी हुआ बदलाव, 9 प्वाइंट में समझिए नया शेड्यूल

IND vs WI, Hardik Pandya : हार्दिक पंड्या की शॉट से छोटी बच्ची को लगी चोट, मैच के बाद दिया स्पेशल गिफ्ट, देखें Video

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share