Prithvi Shaw ने डबल सेंचुरी फोड़ने के बाद टीम इंडिया में सेलेक्शन पर कही बड़ी बात, बोले- भारतीय चयनकर्ता क्या...

Prithvi Shaw List A Double Century: पृथ्वी शॉ ने इंग्लैंड में वनडे कप में दोहरा शतक लगाया है लेकिन वे अभी भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) में वापसी के बारे में नहीं सोच रहे.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

Prithvi Shaw List A Double Century: पृथ्वी शॉ ने इंग्लैंड में वनडे कप में दोहरा शतक लगाया है लेकिन वे अभी भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) में वापसी के बारे में नहीं सोच रहे. वे अभी केवल काउंटी क्रिकेट खेलने का लुत्फ लेना चाहते हैं. पृथ्वी शॉ ने 9 अगस्त को नॉर्थम्पटनशर की ओर से खेलते हुए 153 गेंद में 244 रन की पारी खेली. इसमें 28 चौके व 11 छक्के शामिल रहे. उन्होंने दूसरी बार लिस्ट ए क्रिकेट में डबल सेंचुरी लगाई है. वे पहले भारतीय हैं जिन्होंने दो अलग-अलग देशों में लिस्ट ए डबल सेंचुरी बनाई है. पृथ्वी शॉ 2021 के बाद से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं. उन्हें मुख्य टीम के अलावा एशियन गेम्स और आयरलैंड जैसे दौरों के लिए भी चुना गया.

 

लिस्ट ए क्रिकेट में नौवां शतक लगाने के बाद पृथ्वी ने टीम इंडिया सेलेक्शन के बारे में कहा, 'निश्चित रूप से यहां अनुभव हासिल करने के लिए खेल रहा हूं. मैं इस बारे में नहीं सोच रहा हूं कि भारतीय चयनकर्ता क्या सोच रहे हैं. लेकिन मैं यहां अच्छा समय बिताना चाहता हूं. नॉर्थम्पटनशर ने मुझे यह मौका दिया, वे मेरा ख्याल रख रहे हैं और मैं इसका आनंद ले रहा हूं.'

 

डबल सेंचुरी पर क्या बोले पृथ्वी शॉ

 

शॉ पहली बार इंग्लैंड में घरेलू क्रिकेट में खेलने के लिए गए हैं. शतक लगाने से पहले के दो मैचो में भी उन्होंने अच्छी शुरुआत की थी लेकिन वे उसे बड़े रनों में तब्दील नहीं कर पाए थे. तीसरे मैच में शॉ ने बाजी पलटी और दोहरा शतक पूरा किया. इस बारे में उन्होंने कहा कि अच्छी धूप निकल रही थी और यह उनकी बल्लेबाजी के लिए आदर्श हालात थे. उन्होंने कहा, ‘धूप निकल रही थी, यह भारत के मौसम जैसा ही दिन था इसलिए यह अच्छा था. मैं किसी भी चीज के बारे में नहीं सोच रहा था. आप जानते हो कि जब अंदरूनी किनारा भी मुझे आउट नहीं कर पाता तो मतलब है कि यह दिन मेरा है. आप कभी कभार भाग्यशाली होते हो इसलिये यह मेरा दिन था. जब मैंने 150 रन बनाए तो मैंने सोचा कि गेंद की टाइमिंग काफी अच्छी थी और यह बड़ी पारी खेलने का दिन हो सकता है.’

 

244 रन की पारी के जरिए मुंबई के इस बल्लेबाज ने लिस्ट ए क्रिकेट में अपना सर्वोच्च स्कोर बनाया. उन्होंने फरवरी 2021 में पुडुचेरी के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी में बनाए 227 रन के स्कोर को पीछे छोड़ा. इस बारे में शॉ ने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो 227 रन मेरे दिमाग में था. मैंने वाइटी (सैम वाइटमैन) से बात की तो मैंने उससे कहा कि 227 रन होंगे, जो मेरा सर्वोच्च स्कोर है. यह अच्छा टीम प्रयास था. मैं हमेशा टीम के लिए मैच जीतने की कोशिश करता हूं और मैं ऐसा खिलाड़ी हूं जो खुद से पहले टीम को रखता हूं.’

 

ये भी पढ़ें

20 में से 19 गेंद खाली, एक रन पर 3 विकेट, बाएं हाथ की पेस मशीन ने मचाई तबाही, अब खेलेगा इंटरनेशनल क्रिकेट!
Ravindra Jadeja का सबसे ज्यादा बार डोप टेस्ट, 5 महीने में 3 बार लिया गया सैंपल, कोहली का 3 साल से नहीं हुआ, जानिए बाकियों का हाल

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share