बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को हराते ही टीम इंडिया को दिया तगड़ा झटका, WTC पॉइंट टेबल का बिगाड़ा गणित

बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड (Bangladesh vs New Zealand) को 150 रन से हराया. इसके साथ ही आईसीसी की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) की अंकतालिका में बांग्लादेश ने अब भारत को पछाड़ डाला. 

Profile

SportsTak

बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड

बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड

Highlights:

बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को पहले टेस्ट मैच में हराया

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) की अंकतालिका में आगे निकली बांग्लादेश

बांग्लादेश की टीम ने अपने घर में न्यूजीलैंड को पहली बार किसी टेस्ट मैच में हराकर इतिहास रच डाला. सिलहट में खेले जाने वाले दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट में बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड (Bangladesh vs New Zealand) को 150 रन से हराया. इसके साथ ही आईसीसी की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) की अंकतालिका में बांग्लादेश ने अब भारत को पछाड़ डाला. जबकि पाकिस्तान की टीम 2023-25 WTC पॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज है.

 

भारत से आगे निकला बांग्लादेश


2023-25 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की बात करें तो साउथ अफ्रीका के अलावा बाकी सभी टीमों ने अपने मैच खेल लिए हैं. जिसमें पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के दोनों मैच जीतकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर कब्जा जमाया था. जबकि इसके बाद अभी तक टीम इंडिया दूसरे स्थान पर काबिज थी लेकिन अब बांग्लादेश ने जीत दर्ज करते ही दूसरे स्थान पर जगह बना डाली. पाकिस्तान के दो मैचों में दो जीत से 24 अंक के साथ जीत प्रतिशत 100 का है. इसके बाद बांग्लादेश के नाम एक मैच में एक जीत से 12 अंक के साथ जीत प्रतिशत 100 का है. जबकि तीसरे स्थान पर टीम इंडिया है. जिसके नाम दो मैचों में एक जीत और एक ड्रॉ से 16 अंक दर्ज हैं. जबकि टीम इंडिया का जीत प्रतिशत 66.67 का है.

 

 

कब होगा WTC का फाइनल? 


भारत के बाद चौथे स्थान पर 30 जीत प्रतिशत के साथ ऑस्ट्रेलिया और पांचवें स्थान पर 16.67 जीत प्रतिशत के साथ वेस्टइंडीज की टीम शामिल है. अब टीम इंडिया अगर आगामी साउथ अफ्रीका दौरे पर दोनों टेस्ट मैचों में जीत हासिल करती है या फिर बांग्लादेश की टीम अपना अंतिम टेस्ट मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ हार जाती है तो इन दोनों टीमों के स्थान में बदलाव हो सकता है. WTC का एक साइकिल कम्प्लीट होने पर टॉप-2 में रहने वाली दो टीमों के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाता है. जो कि साल 2025 में खेला जाएगा. 

 

ये भी पढ़ें :- 

विराट कोहली पर निशाना साधने के लिए नहीं थी 'मैंगो स्टोरी', नवीन उल हक़ ने अब उगला पूरा सच

ऋतुराज गायकवाड़ को भारत के टी20 सीरीज जीतने के बाद क्यों याद आए एमएस धोनी? जानिए क्या कहा

IND vs AUS: टीम इंडिया का एक तीर से 2 शिकार, ऑस्‍ट्रेलिया के साथ-साथ साउथ अफ्रीका पर भी वार की तैयारी

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share