विराट कोहली पर निशाना साधने के लिए नहीं थी 'मैंगो स्टोरी', नवीन उल हक़ ने अब उगला पूरा सच

विराट कोहली पर निशाना साधने के लिए नहीं थी 'मैंगो स्टोरी', नवीन उल हक़ ने अब उगला पूरा सच
विराट कोहली और नवीन उल हक़

Highlights:

आईपीएल 2023 में कोहली और नवीन के बीच हुआ था झगडा

नवीन उल हक़ ने अब मैंगो स्टोरी पर किया खुलासा

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के बीते 2023 सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच होने वाले मैच के दौरान विराट कोहली और लखनऊ के खिलाड़ी नवीन उल हक़ के बीच काफी गहमा-गहमी हो गई थी. मैदान से शुरू हुई ये जंग सोशल मीडिया तक पहुंची और नवीन उल हक़ ने एक मैंगो स्टोरी शेयर की थी. जिसे फैंस ने विराट कोहली से जोड़कर देखा और काफी ट्रोल भी किया गया. जिस पर अब अफगानिस्तान के नवीन उल हक़ ने सफाई दे डाली है.

 

वर्ल्ड कप 2023 से समाप्त हुआ विवाद 


दरअसल, साल 2023 आईपीएल के दौरान विराट कोहली से पंगा लेना नवीन उल हक़ को काफी भारी पड़ा. इसके बाद नवीन जब भी मैदान में खेलने आते थे तो फैंस उनके सामने कोहली, कोहली...के नारे लगाकर उन्हें चिढाते थे. लेकिन हाल ही में समाप्त हुए वर्ल्ड कप 2023 के दौरान विराट कोहली और नवीन उल हक़ ने मिलकर विवाद को समाप्त किया. जिसके बाद फैंस भी इस झगड़े को भूल बैठे.

 

मैंगो स्टोरी पर क्या बोले नवीन ?

 

अब कोहली के साथ झगड़ा समाप्त होने के बाद नवीन उल हक़ ने उसी मैंगो स्टोरी का सच बताया है. जिसमें उन्होंने मैंगो के बारे में बात कही थी. नवीन उल हक़ ने लखनऊ सुपर जायंट्स द्वारा जारी किए गए वीडियो में कहा कि मैंने धवल भाई (एलएसजी टीम के लॉजिस्टिक्स) से कहा था कि मुझे आम खाना बेहद पसंद है तो मिल सकता है क्या. इसके बाद जब हम गोवा गए तो वह अकेले जाकर मेरे लिए आम लाए थे. जिसके बाद मैं स्क्रीन के सामने बैठकर आम खा रहा था और उनकी (कोहली) की कोई तस्वीर या कुछ भी नहीं थी. स्क्रीन पर मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी थे. इसके बावजूद मेरी स्टोरी को अलग तरीके से लिया गया.

 


नवीन ने आगे कहा कि जब लोगों ने मेरी स्टोरी को अलगर तरीके से लिया तो फिर मैंने उस बात को वहीं छोड़ दिया और सोचा कि अब कुछ कहने से कोई मतबल नहीं है. आम का मौसम है तो लोगों की दुकानें भी चलनी चाहिए. 

 

ये भी पढ़ें :- 

ऋतुराज गायकवाड़ को भारत के टी20 सीरीज जीतने के बाद क्यों याद आए एमएस धोनी? जानिए क्या कहा

IND vs AUS: टीम इंडिया का एक तीर से 2 शिकार, ऑस्‍ट्रेलिया के साथ-साथ साउथ अफ्रीका पर भी वार की तैयारी
IPL 2024 Auction: आईपीएल टीमों की तिजोरियां खाली कर ले जाएंगे ये पांच खिलाड़ी! 3 तो पहले कभी खेले तक नहीं