ENG vs NZ: दूसरे टेस्ट से पहले न्यूजीलैंड को तगड़ा झटका, दिग्गज ऑलराउंडर सीरीज से हुआ बाहर

जो रूट के धांसू प्रदर्शन की बदौलत इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को पहले टेस्ट में हरा दिया था.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

जो रूट के धांसू प्रदर्शन की बदौलत इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को पहले टेस्ट में हरा दिया था. लेकिन दूसरे टेस्ट से पहले अब न्यूजीलैंड (New Zealand) को बड़ा झटका लगा है. न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर कोलिन डि ग्रैंडहोम (Colin de Grandhomme) दाहिनी एड़ी में चोट के कारण इंग्लैंड (England) के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज के बाकी बचे मैचों से बाहर हो गए हैं. लॉर्ड्स में पहले टेस्ट मैच के दौरान ग्रैंडहोम घायल हो गए थे और उन्हें 10-12 सप्ताह तक बाहर रहना पड़ सकता है. माइकल ब्रेसवेल घायल हेनरी निकोल्स के कवर के रूप में लंदन में टीम के साथ हैं और वह टीम में बने रहेंगे.


न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने कहा, सीरीज के शुरू में चोटिल होना कोलिन के लिये वास्तव में निराशाजनक है. वह हमारी टेस्ट टीम का अहम हिस्सा रहा है और निश्चित तौर पर हमें उसकी कमी खलेगी. उन्होंने कहा, ‘‘यह अच्छा है कि हमारे पास माइकल जैसा खिलाड़ी है जो खेलने के लिये तैयार है.’’ लॉर्ड्स में न्यूजीलैंड की पहली पारी में ग्रैंडहोम ने सर्वाधिक 42 रन बनाये लेकिन उनकी टीम इस मैच में पांच विकेट से हार गयी थी. दूसरा टेस्ट मैच ट्रेंटब्रिज में शुक्रवार से शुरू होगा.


पहले टेस्ट में मिली थी 5 विकेट से हार

न्यूजीलैंड को पहले टेस्ट में 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. एक समय पूरा मैच न्यूजीलैंड के हाथों में था लेकिन पूर्व कप्ता जो रूट की कमाल की बल्लेबाजी और शतक ने यहां पासा पलट दिया. इस तरह टीम ने जीत हासिल कर ली. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में न्यूजीलैंड की टीम 7वें नंबर पर है जबकि इंग्लैंड की टीम आंठवे नंबर पर है.


इंग्लैंड का जीत प्रतिशत 19.23 फीसदी हो गया है. वहीं न्यूजीलैंड का जीत प्रतिशत33.33 का रह गया है. इसका फायदा भारतीय टीम को मिल सकता है. पहले स्थान पर 75 फीसदी जीत प्रतिशत के साथ ऑस्ट्रेलिया की टीम है, जबकि दूसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका की टीम है जिसका जीत प्रतिशत 71.43 है. भारत की टीम 58.33 प्रतिशत के साथ तीसरे नंबर पर कायम है.


    यह न्यूज़ भी देखें

    Share