इंग्लैंड (England) के पूर्व टेस्ट कप्तान जो रूट (Joe Root) ने इतिहास रच दिया है. रविवार को न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ इस बल्लेबाज ने पहले टेस्ट में कमाल का प्रदर्शन किया और अपनी टीम को 5 विकेट से जीत दिला दी. रूट ने इस दौरान अपने टेस्ट करियर का 26वां शतक जड़ा और 10,000 रन पूरे कर लिए. जो रूट अब इंग्लैंड के लिए टेस्ट में 10,000 रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले एलेस्टर कुक ने यहा उपलब्धि हासिल की थी. रूट ने 118 टेस्ट मैच में ये कारनामा किया.
ADVERTISEMENT
दस हजारी जो रूट
इंग्लैंड की तरफ से ऐसा करने वाले जो रूट दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. वहीं दुनिया के 14वें बल्लेबाज जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में ये उपलब्धि हासिल की है. रूट ने ये उपलब्धि उस वक्त हासिल की जब उन्होंने टिम साउदी की गेंद पर डीप स्क्वॉयर में शॉट खेल 10,000 टेस्ट रन और 26वां टेस्ट शतक पूरा किया. रूट दस हजार रन क्लब के 14वें सदस्य बने और 2017 के बाद पहली बार ये कारनामा किया. यूनिस खान वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान ऐसा करने वाले आखिरी खिलाड़ी थे.
26वां शतक
1987 में भारत के दिग्गज सुनील गावस्कर इस मुकाम तक पहुंचने वाले पहले खिलाड़ी थे और तब से एलन बॉर्डर, स्टीव वॉ, ब्रायन लारा, सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, रिकी पोंटिंग, जैक्स कालिस, महेला जयवर्धने, शिवनारायण चंद्रपॉल, कुमार संगकारा, एलेस्टर कुक , यूनिस खान और अब जो रूट मील के पत्थर तक पहुंच चुके हैं. 2012 में डेब्यू करने के बाद रूट इंग्लैंड टीम के अहम खिलाड़ी बन गए. इस मैच से पहले 117 टेस्ट में रूट ने 49.19 की औसत से 9889 रन बनाए था और 25 शतक अपने नाम किए थे.
साल 2021, विशेष रूप से, रूट के लिए एक शानदार साल था. उन्होंने 15 मैचों में 61.00 की औसत से 1708 टेस्ट रन बनाकर साल का अंत किया. यह टेस्ट इतिहास में किसी भी खिलाड़ी द्वारा एक कैलेंडर वर्ष में बनाए गए तीसरे सबसे अधिक रन थे. उन्हें इस शानदार प्रदर्शन के लिए आईसीसी मेन्स टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर अवार्ड भी मिला था.
ADVERTISEMENT










