ENG vs NZ: 5 और 6 नंबर के बल्लेबाजों के आगे पस्त हुए अंग्रेज, लॉर्ड्स में चला कीवियों का राज

डेरिल मिचेल और टॉम ब्लंडल के नाबाद अर्धशतकों की बदौलत न्यूजीलैंड ने लार्ड्स टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड के खिलाफ मजबूती हासिल कर ली.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

डेरिल मिचेल और टॉम ब्लंडल के नाबाद अर्धशतकों की बदौलत न्यूजीलैंड ने लार्ड्स टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड के खिलाफ मजबूती हासिल कर ली. दूसरी पारी में शुरुआती झटकों के बाद कीवी टीम ने दिन का खेल चार विकेट पर 236 रन के स्कोर के साथ खत्म किया. उसके पास 227 रन की बढ़त रही. डेरिल मिचेल 97 और टॉम ब्लंडल 90 रन बनाकर नाबाद थे. दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 180 रन की नाबाद साझेदारी हो चुकी है. मिचेल अपने दूसरे तो ब्लंडल तीसरे टेस्ट शतक के करीब हैं. मैच के तीसरे दिन कीवी टीम के पास अहम बढ़त लेने का मौका रहेगा.

 

मुश्किल में था न्यूूजीलैंड

दूसरी पारी में न्यूजीलैंड ने एक समय 56 रन तक चार विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद इन दोनों ने मिलकर टीम को और झटके नहीं लगने दिए. मैट पॉट ने अपने पदार्पण में सुर्खियां बटोरना जारी रखा, उन्होंने दूसरी पारी में भी न्यूजीलैंड के चार में से दो विकेट अपने नाम किये जिसमें उन्होंने कप्तान केन विलियमसन का विकेट मैच में दूसरी बार लिया. तेज गेंदबाज पोट्स ने न्यूजीलैंड की पहली पारी में भी चार विकेट झटके थे जिसमें टीम 132 रन पर सिमट गयी थी.

 

इंग्लैंड भी सस्ते में सिमटा

इससे पहले इंग्लैंड ने सुबह सात विकेट पर 116 रन से आगे खेलना शुरू किया. मैच के पहले दिन 17 विकेट गिरे थे. लेकिन जल्द ही अंतिम तीन विकेट गंवा बैठी जिसमें टिम साउदी और ट्रेंट बोल्ट का अहम योगदान रहा. साउदी ने 55 रन देकर चार जबकि उनके साथी तेज गेंदबाज बोल्ट ने 21 रन देकर तीन विकेट झटके. हालांकि इंग्लैंड को नौ रन की बढ़त पहली पारी के आधार पर मिली. 1954 के बाद लॉर्ड्स टेस्ट में पहली बार दोनों टीमें पहली पारी में 150 से कम पर आउट हुईं. 

 

ब्लंडल-मिचेल का जोरदार पलटवार

दूसरी पारी में भी न्यूजीलैंड की पारी की शुरुआत खराब ही रही. ओपनर विल यंग तीसरे ही ओवर में चलते बने. वे एक रन बना सके. फिर 15 रन बनाकर विलियमसन लौट गए. टॉम लैथम भी 14 रन बनाकर मैथ्यू पॉट की गेंद पर विकेट के पीछे कैच दे बैठे. अच्छे रंग में दिख रहे डेवन कॉनवे भी 13 रन बनाने के बाद स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर कीपर को कैच थमा बैठे. लग रहा था कि मैच कहीं तीसरे ही दिन खत्म न हो जाए. लेकिन मिचेल और ब्लंडल ने ऐसा नहीं होने दिया. इस जोड़ी को तोड़ने के लिए इंग्लैंड ने आखिरी सेशन में शॉर्ट बॉलिंग का सहारा भी लिया लेकिन कोई फायदा नहीं मिला. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share