ENG vs NZ: लॉर्ड्स पर डूबी कीवियों की नैया, 132 पर ढेर पूरी टीम, डेब्यू में छाए मैटी वहीं एंडरसन ने रचा नया इतिहास

बेन स्टोक्स (Ben Stokes) और ब्रेंडन मैकुलम ने इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में नए युग की शुरुआत की है.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

बेन स्टोक्स (Ben Stokes) और ब्रेंडन मैकुलम ने इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में नए युग की शुरुआत की है. और न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ लॉर्ड्स के मैदान पर खेली जा रही पहले टेस्ट की पहली पारी में टीम का धमाकेदार प्रदर्शन इस बात का सबूत है. दिग्गज जेम्स एंडरसन (James Anderson) और डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज मैटी पॉट्स (Matty Potts) ने 4-4 विकेट लेकर न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को पूरी तरह बैकफुट पर ढकेल दिया. दोनों की कमाल की गेंदबाजी का असर ये रहा कि कीवियों की पूरी टीम 132 रन पर ढेर हो गई. न्यूजीलैंड की तरफ से 50 गेंदों में 42 रन की पारी खेलने वाले कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए.

 

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने यहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन ये कुछ समय बाद ही गलत निकला. इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों के स्विंग के सामने पूरी टीम ढेर हो गई. पहले 10 ओवर में ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन न्यूजीलैंड ने 12 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे. यहां पूरा श्रेय जेम्स एंडरसन के तूफानी स्पेल को जाता है. इस गेंदबाज ने पहले पांच ओवरों में ही टॉम लाथम, विल यंग को पवेलियन भेज दिया. इसके बाद विलियमसन को जहां डेब्यू कर रहे मैटी पॉट्स ने आउट किया. वहीं स्टुअर्ट ब्रॉड ने डेवोन कॉनवे को वापस भेजा.

 

न्यूजीलैंड की आधी टीम यहां 27 रन पर ही पवेलियन लौट गई थी. टिम साउदी और कॉलिन डी ग्रैंडहोम के बीच 41 रन की साझेदारी की. दोनों बल्लेबाजों ने कुछ हद तक 8वें विकेट के लिए साझेदारी कर टीम की लाज बचाने की कोशिश की. यहां कॉलिन ने 50 गेंदों में 42 रन बनाए. लेकिन दूसरा कोई बल्लेबाज ज्यादा साथ नहीं दे पाया और पूरी टीम 132 रन पर ढेर हो गई. बता दें कि इंग्लैंड ने यहां पहली पारी में धांसू प्रदर्शन किया है लेकिन टीम के स्पिनर जैक लीच पूरे टेस्ट से बाहर हो चुके हैं. कनकशन के चलते ये गेंदबाज मैदान से बाहर हो गया.

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share