जो रूट के नाबाद शतक के बूते इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को लॉर्ड्स टेस्ट में पांच विकेट से हरा दिया है. जीत के लिए मिले 277 रन के लक्ष्य को इंग्लिश टीम ने चौथे दिन के खेल के पहले सेशन में ही हासिल कर लिया. इस दौरान जो रूट ने 27वां टेस्ट शतक लगाया और वे 115 रन बनाकर नाबाद रहे. इस पारी के दौरान उन्होंने 10 हजार टेस्ट रन भी पूरे किए. वहीं बेन फोक्स 32 रन बनाकर नाबाद लौटे. पहली पारी में 132 रन बनाने वाले न्यूजीलैंड की दूसरी पारी 285 रन पर सिमटी. वहीं इंग्लैंड की पहली पारी 141 रन तक चली थी और उसे नौ रन की बढ़त मिली थी
ADVERTISEMENT
इंग्लैंड को अगस्त 2021 के बाद पहली बार किसी टेस्ट मैच में जीत मिली है. उसने आखिरी बार भारत को हराया था. इसके बाद एशेज में शिकस्त मिली तो वेस्ट इंडीज दौरे पर भी टीम 1-0 से हार गई. इसके बाद जो रूट ने कप्तानी और क्रिस सिल्वरवुड ने कोच पद से इस्तीफा दे दिया था.
इंग्लैंड की खराब रही थी शुरुआत
लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने 69 रन के स्कोर तक चार विकेट गंवा दिया था. एलेक्स लीस (20), जैक क्रॉली (9) की जोड़ी फिर से कामयाब नहीं रहे. दोनों को काइल जैमीसन ने आउट किया. ऑली पोप 10 रन बनाने के बाद ट्रेंट बॉल्ट की गेंद पर बोल्ड हो गए. ऐसे में इंग्लैंड का स्कोर तीन विकेट पर 46 रन हो गया. जॉनी बेयरस्टो ने तीन चौकों से 16 रन बना लिए थे लेकिन जैमीसन ने उनकी पारी का अंत कर इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेल दिया.
लेकिन कप्तान बेन स्टोक्स (54) और रूट के बीच पांचवें विकेट की 90 रन की साझेदारी ने टीम की बल्लेबाजी को संभाला. इसके बाद फोक्स ने भी रूट का बढ़िया साथ निभाया. चौथे दिन इंग्लैंड को जीत के लिए 61 रन चाहिए थे और उसने बिना कोई विकेट गंवाए लक्ष्य हासिल कर लिया.
तीसरे दिन पिछड़ा न्यूजीलैंड
इंग्लैंड ने तीसरे दिन नई गेंद लेने के बाद मैच पर दबदबा बनाना शुरू किया और शुरुआती 90 मिनट के खेल के दौरान बचे हुए विकेट झटक लिए. इस सत्र में न्यूजीलैंड की टीम 49 रन ही बना सकी. डेरिल मिचेल (108) और टॉम ब्लंडेल (96) ने दूसरी दिन का खेल खत्म होने तक 180 रन की अटूट साझेदारी की थी लेकिन शनिवार को यह जोड़ी और 15 रन ही जोड़ सकी. इन दोनों की 195 रन की साझेदारी को स्टुअर्ट ब्रॉड ने मिचेल की शतकीय पारी को खत्म कर तोड़ा. अगली ही गेंद पर पहली पारी में न्यूजीलैंड के सर्वोच्च स्कोरर कोलिन डि ग्रैंडहोम खाता खोले बगैर रन आउट हो गये. ब्रॉड ने इसके बाद जैमीसन (शून्य) को बोल्ड कर टीम की विकेटो की हैट्रिक को पूरा किया.
ADVERTISEMENT










