स्टुअर्ट ब्रॉड को न्‍यूजीलैंड के खिलाफ टेस्‍ट में मिली बुरी खबर, उनके पब में लगी भयंकर आग, खाक हो गई पूरी इमारत

इंग्लैंड क्रिकेट टीम (ECB) के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) को उस वक्त बड़ा झटका लगा जब उन्हें ये खबर मिली की उनका पब पूरी तरह जलकर खाक हो गया है.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

इंग्लैंड क्रिकेट टीम (ECB) के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) को उस वक्त बड़ा झटका लगा जब उन्हें ये खबर मिली की उनका पब पूरी तरह जलकर खाक हो गया है. तेज गेंदबाज फिलहाल न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं. ब्रॉड का पब नॉटिंघमशायर और लेहस्टरशर बॉर्डर के बीच ब्राउगटन में हैं. 11 जून को जैसे ही सुबह के वक्त आग लगी तुरंत दमकल की गाड़ियों को इसके बारे में जानकारी दे दी गई. ब्रॉड के पब का नाम टैप एंड रन है. ऐसे में उन्हें भारी नुकसान हुआ है. स्टुअर्ट ब्रॉड ने ट्वीट कर जानकारी दी है और कहा है कि, आने वाले कुछ दिनों तक किसी को भी पब की सेवाएं नहीं मिल पाएंगी.


नहीं हुआ किसी को नुकसान

पब में आग के चलते फिलहाल किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है और सभी सुरक्षित हैं. आग लगने के दौरान पब के बाहर के रास्ते को बंद कर दिया गया था, वहीं कुछ समय बाद इसे खोल दिया गया. बता दें कि इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर स्टुअर्ट ब्रॉड के साथ हैरी गर्नी भी का इसमें हिस्सा है. इस घटना पर स्टुअर्ट ब्रॉड और हैरी गर्नी ने कहा "हम यह बताते हुए बेहद दुखी हैं कि 11 जून को लगी आग के कारण टैप एंड रन आने वाले कुछ दिनों तक काम नहीं करेगा. आप सभी के समर्थन के लिए हम तहे दिल से धन्यवाद देते हैं और हम वापस लौटेंगे."


न्यूजीलैंड के खिलाफ खेल रहे हैं टेस्ट सीरीज

ब्रॉड फिलहाल न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं. ब्रॉड ने कहा कि,“मुझे आज सुबह की खबर पर विश्‍वास ही नहीं हो रहा है. हमारे बेहद शानदार पब में आज सुबह आग लग गई. शुक्र की बात है कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. नॉटिंघमशायर फायर सर्विस ने बेहद शानदार काम किया है. शानदार समर्थन के लिए गांव वासियों का भी शुक्रिया.”


स्‍टुअर्ट ब्रॉड ने एक और ट्वीट में कहा, “इस रुकावट के लिए मैं माफी मांगता हूं. अपने बेहतरीन स्‍टाफ के बारे में सोच रहा था. हर एक व्‍यक्ति ने मिलकर समाज के लिए यह पब बनाया है. फिलहाल इस घटना से काफी दुखी हैं लेकिन हम फिर खड़े होंगे.” ब्रॉड के प्रदर्शन की बात करें तो इस खिलाड़ी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दमदार प्रदर्शन किया है. ब्रॉड ने टेस्ट क्रिकेट में कुल 541 विकेट ले लिए हैं. पहले टेस्ट में वापसी करते हुए ब्रॉड ने 4 विकेट अपने नाम किए और इंग्लैंड को 1-0 से सीरीज में लीड दिलाने में अहम भूमिका निभाई.


    यह न्यूज़ भी देखें

    Share