बेन स्टोक्स न्यूजीलैंड पर जमकर गरजे-बरसे, 9 छक्के-15 चौके से ठोके 182 रन, इंग्लैंड की ओर सबसे बड़े वनडे शतक का रिकॉर्ड जमींदोज़

ENG vs N 3rd ODI: इंग्लैंड के बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के तीसरे मैच में 124 गेंद में 182 रन की पारी खेलकर तूफान ला दिया.

Profile

Shakti Shekhawat

SportsTak-Hindi

Highlights:

बेन स्टोक्स ने जून 2017 के बाद पहली बार वनडे शतक लगाया. यह 50 ओवर क्रिकेट में उनका चौथा सैकड़ा है.बेन स्टोक्स ने इंग्लैंड की ओर से सर्वोच्च निजी वनडे स्कोर के जेसन रॉय के रिकॉर्ड को तोड़ा.

Ben Stokes 182 Runs Innings: इंग्लैंड के बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के तीसरे मैच में 124 गेंद में 182 रन की पारी खेलकर तूफान ला दिया. इस पारी के जरिए वह इंग्लैंड की ओर से वनडे क्रिकेट में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी बन गए. उनकी सनसनीखेज़ बल्लेबाजी के दम से इंग्लैंड ने 368 रन का स्कोर बनाया. दिलचस्प बात यह रही कि इंग्लिश टीम 48.1 ओवर में सिमट गई. सालभर से ज्यादा समय बाद वनडे क्रिकेट में वापसी कर रहे स्टोक्स की पारी में नौ छक्के और 15 चौके शामिल रहे. उन्होंने जून 2017 के बाद पहली बार वनडे शतक लगाया. यह 50 ओवर क्रिकेट में उनका चौथा सैकड़ा है.

 

बेन स्टोक्स 182 रन की पारी के जरिए इंग्लैंड की ओर से सर्वश्रेष्ठ निजी वनडे स्कोर के मामले में जेसन रॉय से आगे निकल गए. ओपनिंग करने वाले रॉय ने 2018 में मेलबर्न में आस्ट्रेलिया के खिलाफ 180 रन की पारी खेली थी. स्टोक्स ने 50 ओवर फॉर्मेट में 24वां सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर बनाया. इस पारी के जरिए उन्होंने संदेश दे दिया कि वे इस फॉर्मेट में अभी चूके नहीं हैं और भारत में 5 अक्टूबर से शुरू हो रहे वर्ल्ड कप में वे इंग्लैंड के ट्रंप कार्ड हो सकते हैं. इंग्लैंड ने वर्ल्ड कप के लिए इस हरफनमौला खिलाड़ी को वापस लाने की कोशिश की थी जो कामयाब रही. अभी वे बॉलिंग नहीं कर सकते क्योंकि घुटने में चोट है तो स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर खेल रहे हैं.

 

वापसी के बाद 3 मैच में फिफ्टी और शतक


स्टोक्स ने संन्यास से वापसी के बाद पहले ही वनडे में अर्धशतकीय पारी खेली थी. अब तीसरे मुकाबले में चौथे नंबर पर उतरकर उन्होंने 76 गेंद में 100 रन का आंकड़ा पार किया. यह उनका वनडे फॉर्मेट में सबसे तेज शतक है. इस मैच से पहले उनका सर्वोच्च वनडे स्कोर 102 रन था जो अब काफी पीछे छूट गया. वे जिस अंदाज में खेल रहे थे उससे लग रहा था कि दोहरा शतक जड़ देंगे. लेकिन बेन लिस्टर की फुल टॉस गेंद पर स्टोक्स स्क्वेयर लेग में विल यंग को कैच देकर आउट हुए जिससे इंग्लैंड ने 348 पर छठा विकेट खोया.

 

इंग्लैंड ने 20 रन में गंवाए आखिरी 5 विकेट


उनके जाने के बाद इंग्लिश पारी ढह गई. आखिरी पांच विकेट महज 20 रन के अंदर गिर गए जिससे टीम पूरे ओवर भी नहीं खेल पाई. इससे पहले इंग्लैंड ने 13 रन पर दो विकेट गंवा दिये थे. ट्रेंट बोल्ट ने जॉनी बेयरस्टो को खाता भी नहीं खोलने दिया और पहली ही गेंद पर पवेलियन भेज दिया और फिर जो रूट को आउट किया. लेकिन स्टोक्स और डेविड मलान (95 गेंद में 96 रन) ने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के खिलाफ मैदान के चारों ओर शॉट लगाते हुए तीसरे विकेट के लिए 199 रन की साझेदारी निभायी. मलान अपने पांचवें वनडे शतक से चार रन से चूक गये और बोल्ट का तीसरा शिकार बने. बोल्ट ने 51 रन देकर पांच विकेट झटके.
 

ये भी पढ़ें

अफगानिस्तान की वर्ल्ड कप 2023 स्क्वॉड का ऐलान, कोहली से झगड़ने वाले को 2 साल बाद मौका, पाकिस्तानी खिलाड़ी से लड़ने वाला बाहर
IND vs BAN: भारत के खिलाफ मैच से हटा बांग्लादेश का दिग्गज, बच्चे के जन्म के बाद घर पर ही रुकने का लिया फैसला

जयदेव उनादकट ने अंग्रेजों की धरती पर ढाया जुल्म, घातक बॉलिंग कर चेतेश्वर पुजारा की टीम को दिलाई रोमांचक जीत

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share