ENG vs NZ: कॉनवे-मिचेल के शतकों से न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड का बनाया मजाक, धमाकेदार बैटिंग से वर्ल्ड चैंपियन को 8 विकेट से धूल चटाई

England vs New Zealand 1st ODI: न्यूजीलैंड ने वर्ल्ड कप 2023 से ठीक पहले डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को चार मैच की सीरीज के पहले मुकाबले में आठ विकेट से धूल चटाई.

Profile

Shakti Shekhawat

SportsTak-Hindi

Highlights:

इंग्लैंड क्रिकेट टीम जेसन रॉय और जॉनी बेयरस्टो जैसे रेगुलर ओपनर्स के बिना उतरी क्योंकि दोनों हल्की चोट से जूझ रहे हैं.जॉस बटलर, डेविड मलान, बेन स्टोक्स और लियम लिविंगस्टन के अर्धशतकों की मदद से इंग्लैंड ने छह विकेट पर 291 रन का स्कोर खड़ा किया.डेवॉन कॉनवे और डेरिल मिचेल के नाबाद शतकों के बूते न्यूजीलैंड ने 292 रन के लक्ष्य को महज दो विकेट खोकर 26 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया.

England vs New Zealand 1st ODI: न्यूजीलैंड ने वर्ल्ड कप 2023 से ठीक पहले डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को चार मैच की सीरीज के पहले मुकाबले में आठ विकेट से धूल चटाई. डेवॉन कॉनवे (Devon Conway) और डेरिल मिचेल (Daryl Mitchell) के नाबाद शतकों के बूते उसने जीत के लिए मिले 292 रन के लक्ष्य को महज दो विकेट खोकर 26 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया. कीवी ओपनर कॉनवे ने 121 गेंद में 13 चौकों व एक छक्के से 111 तो मिचेल ने 91 गेंद में सात छक्कों व इतने ही चौकों से 118 रन की पारी खेली. इससे पहले इंग्लिश टीम ने कप्तान जॉस बटलर, डेविड मलान, बेन स्टोक्स और लियम लिविंगस्टन के अर्धशतकों की मदद से छह विकेट पर 291 रन का स्कोर खड़ा किया. न्यूजीलैंड की ओर से रचिन रवींद्र 48 रन पर तीन विकेट के साथ सबसे कामयाब रहे. इस मुकाबले से स्टोक्स ने वनडे क्रिकेट में वापसी की.

 

इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) जेसन रॉय और जॉनी बेयरस्टो जैसे रेगुलर ओपनर्स के बिना उतरी क्योंकि दोनों हल्की चोट से जूझ रहे हैं. ऐसे में हैरी ब्रूक को मलान के साथ ओपनिंग में उताया गया. ब्रूक को ऐनवक्त पर इस सीरीज के लिए इंग्लिश टीम में शामिल किया गया. उनके पास इसके जरिए वर्ल्ड कप स्क्वॉड में शामिल होने का मौका है. लेकिन पहले वनडे में कॉनवे और मिचेल का जलवा रहा. इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 180 रन की अटूट साझेदारी की और इंग्लिश गेंदबाजी की धज्जियां उड़ा दी. मिचेल ने पिछले पांच वनडे में अपना तीसरा शतक पूरा किया. वहीं कॉनवे ने महज 19 वनडे के करियर में चौथी बार सैकड़ा जड़ा.

 

 

इंग्लैंड ने किस अंदाज में की बैटिंग


टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग का न्योता मिलने पर इंग्लैंड ने अच्छी शुरुआत की और पहले विकेट के लिए ब्रूक-मलान के बीच 15 ओवर में 80 रन की साझेदारी हुई. रवींद्र की फिरकी ने न्यूजीलैंड को पहली कामयाबी दिलाई और मलान को बोल्ड किया. बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 53 गेंद खेली और नौ चौकों से 54 रन बनाए. ब्रूक बेरंग दिखे और 41 गेंद में 25 रन बनाए सके जिसमें दो चौके शामिल थे. जो रूट भी जूझते हुए दिखे और 15 गेंद में छह रन बनाने के बाद रवींद्र के दूसरे शिकार बन गए. ऐसे में स्टोक्स और बटलर साथ आए. इन दोनों ने चौथे विकेट के लिए 88 रन जोड़े.

 

स्टोक्स का वापसी करते हुए पचासा


इस बीच एक साल से ज्यादा वक्त के बाद वापसी कर रहे स्टोक्स ने अर्धशतक लगाया. उन्होंने 69 गेंद में तीन चौकों व एक छक्के से 52 रन की पारी खेली. आखिरी ओवर्स में बटलर को लिविंगस्टन का साथ मिला जिन्होंने तेजी से रन जोड़े और कप्तान के साथ 77 रन की पार्टनरशिप की. लिविंगस्टन ने 40 गेंद में तीन छक्कों व इतने ही चौकों से 52 रन बनाए तो बटलर के बल्ले से 68 गेंद में पांच चौकों व दो छक्कों से 72 रन आए. डेविड विली ने 11 गेंद में दो चौके व एक छक्का लगाते हुए 21 रन उड़ाते हुए टीम को 291 तक पहुंचाया.

 

कॉनवे-मिचेल का तूफान


न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand Cricket Team) ने भी रनों का पीछा तेजी से किया और 10 ओवर में 61 रन जोड़ दिए. विल यंग पांच चौकों से 29 रन बनाने के बाद आदिल रशीद की गेंद पर बोल्ड हुए. हेनरी निकल्स ने 30 गेंद में 26 रन की पारी खेली. वे 117 के कुल स्कोर पर आउट हुए. इसके बाद कॉनवे और मिचेल साथ आए और इन दोनों के आगे इंग्लिश गेंदबाजी ने घुटने टेक दिए. बटलर ने सात बॉलर्स को आजमाया लेकिन कोई भी रनों पर लगाम नहीं लगा पाया. कॉनवे ने जहां पारंपरिक क्रिकेट खेला तो मिचेल ने बड़े शॉट्स लगाते हुए इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेला.

 

बाएं हाथ के बल्लेबाज कॉनवे ने 57 गेंद में अर्धशतक पूरा करने के बाद 115 गेंद में 100 रन का आंकड़ा छुआ. मिचेल के 50 रन 54 गेंद में बने और 100 रन तक पहुंचने के लिए उन्होंने केवल 84 गेंद ली. उन्होंने छक्का लगाकर मुकाबला खत्म किया.

 

ये भी पढ़ें

Asia Cup 2023 में वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने के करीब टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा, बस करना होगा ये काम
IND vs PAK : भारत-पाकिस्तान मैच से पहले श्रीलंका से घर क्यों वापस लौट आए संजू सैमसन, जानें ये बड़ा कारण
Asia Cup 2023 : भारत-पाकिस्तान मैच से पहले श्रीलंका में 87 साल के फैन से मिले रोहित शर्मा, Video जीत लेगा दिल!

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share