टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सरफराज खान का सपना उस वक्त पूरा हो गया जब उन्होंने भारत- न्यूजीलैंड के बीच पहले टेस्ट में शतक ठोक दिया. इस बल्लेबाज ने बेहद मुश्किल स्थिति में 150 रन ठोके. सरफराज के टेस्ट करियर का ये पहला शतक था. सरफराज को यहां तक पहुंचने में 10 साल लग गए. सरफराज के शतक के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली ने उन्हें स्पेशल मैसेज दिया जिसका बल्लेबाज ने खुद खुलासा किया.
ADVERTISEMENT
बेंगलुरु टेस्ट के दूसरे दिन जब मैच की शुरुआत हुई तब सरफराज खान बिना खाता खोले आउट हो गए. लेकिन इसके बाद दूसरी पारी में इस बल्लेबाज ने दिखा दिया कि डोमेस्टिक में उन्होंने कितनी मेहनत की है. भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाने के लिए सरफराज की पारी बेहद अहम आई.
रोहित- कोहली ने की सरफराज की तारीफ
बीसीसीआई ने एक वीडियो शेयर की है. इस वीडियो में सरफराज ने रोहित शर्मा, विराट कोहली और गौतम गंभीर के मैसेज को लेकर खुलासा किया है. सरफराज ने कहा कि काफी अच्छा लगता है जब आपका कप्तान आपको कहता है कि आपने अच्छा किया. विराट भाई और गौतम सर ने मेरी तारीफ की. मेरे लिए ये गर्व का पल है. सरफराज ने ये भी कहा कि गौतम सर ने भी मुझे बधाई दी और मेरी तारीफ की.
बता दें कि सरफराज खान ने विराट कोहली के साथ 136 रन की साझेदारी की. तीसरे विकेट लिए इन दोनों बल्लेबाजों ने ये साझेदारी की. ऐसे में सरफराज ने कहा कि कोहली के साथ उनकी साझेदारी वो सालों तक याद रखेंगे और वो बचपन से विराट कोहली के साथ खेलना चाहते थे. सरफराज ने आगे कहा कि कोहली ने उन्हें पारी के दौरान गाइड किया और ये विश्वास दिलाया कि वो बड़ी पारी खेल सकते हैं.
सरफराज ने कहा कि मैं बचपन से ही विराट भईया को देखता था. मेरा सपना था कि मैं उनके साथ खेलूं. और ये आरसीबी में सच हुआ. मुझे नहीं पता था कि मैं उनके साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करूंगा. उन्होंने मेरा सपोर्ट किया और ये कहा कि तुम फ्री होकर खेलो. ऐसे में मेरा सपना सच हुआ.
मुंबई के बैटर ने अपना फर्ल्ट क्लास डेब्यू एक दशक पहले किया था. ऐसे में इस बल्लेबाज ने डोमेस्टिक क्रिकेट में काफी ज्यादा मेहनत की और अपनी बारी का इंतजार किया. ऐसे में अंत में सरफराज को जब मौका मिला तो उन्होंने दिखा दिया कि वो इतने स्पेशल बल्लेबाज क्यों हैं.
ये भी पढ़ें: