सरफराज खान के शतक के बाद रोहित- कोहली ने ड्रेसिंग रूम के भीतर दिया था स्पेशल मैसेज, बल्लेबाज ने खुलासा कर कहा- गौतम सर ने...

सरफराज खान ने विराट कोहली और रोहित शर्मा को लेकर कहा कि शतक लगाने के बाद दोनों ने मेरी जमकर तारीफ की. वहीं गौतम सर ने भी मेरी पीठ थपथपाई.

Profile

Neeraj Singh

Virat Kohli and Sarfaraz Khan of India bat during day three of the First Test match between India and New Zealand

Virat Kohli and Sarfaraz Khan of India bat during day three of the First Test match between India and New Zealand

Highlights:

सरफराज खान ने बताया कि रोहित और कोहली ने उन्हें शतक के बाद बधाई दी

सरफराज ने कहा कि विराट के साथ उनकी साझेदारी यादगार होगी

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सरफराज खान का सपना उस वक्त पूरा हो गया जब उन्होंने भारत- न्यूजीलैंड के बीच पहले टेस्ट में शतक ठोक दिया. इस बल्लेबाज ने बेहद मुश्किल स्थिति में 150 रन ठोके. सरफराज  के टेस्ट करियर का ये पहला शतक था. सरफराज को यहां तक पहुंचने में 10 साल लग गए. सरफराज के शतक के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली ने उन्हें स्पेशल मैसेज दिया जिसका बल्लेबाज ने खुद खुलासा किया. 

बेंगलुरु टेस्ट के दूसरे दिन जब मैच की शुरुआत हुई तब सरफराज खान बिना खाता खोले आउट हो गए. लेकिन इसके बाद दूसरी पारी में इस बल्लेबाज ने दिखा दिया कि डोमेस्टिक में उन्होंने कितनी मेहनत की है. भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाने के लिए सरफराज की पारी बेहद अहम आई. 

रोहित- कोहली ने की सरफराज की तारीफ

बीसीसीआई ने एक वीडियो शेयर की है. इस वीडियो में सरफराज ने रोहित शर्मा, विराट कोहली और गौतम गंभीर के मैसेज को लेकर खुलासा किया है. सरफराज ने कहा कि काफी अच्छा लगता है जब आपका कप्तान आपको कहता है कि आपने अच्छा किया. विराट भाई और गौतम सर ने मेरी तारीफ की. मेरे लिए ये गर्व का पल है. सरफराज ने ये भी कहा कि गौतम सर ने भी मुझे बधाई दी और मेरी तारीफ की.

बता दें कि सरफराज खान ने विराट कोहली के साथ 136 रन की साझेदारी की. तीसरे विकेट लिए इन दोनों बल्लेबाजों ने ये साझेदारी की. ऐसे में सरफराज ने कहा कि कोहली के साथ उनकी साझेदारी वो सालों तक याद रखेंगे और वो बचपन से विराट कोहली के साथ खेलना चाहते थे. सरफराज ने आगे कहा कि कोहली ने उन्हें पारी के दौरान गाइड किया और ये विश्वास दिलाया कि वो बड़ी पारी खेल सकते हैं. 

सरफराज ने कहा कि मैं बचपन से ही विराट भईया को देखता था. मेरा सपना था कि मैं उनके साथ खेलूं. और ये आरसीबी में सच हुआ. मुझे नहीं पता था कि मैं उनके साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करूंगा. उन्होंने मेरा सपोर्ट किया और ये कहा कि तुम फ्री होकर खेलो. ऐसे में मेरा सपना सच हुआ. 

मुंबई के बैटर ने अपना फर्ल्ट क्लास डेब्यू एक दशक पहले किया था. ऐसे में इस बल्लेबाज ने डोमेस्टिक क्रिकेट में काफी ज्यादा मेहनत की और अपनी बारी का इंतजार किया. ऐसे में अंत में सरफराज को जब मौका मिला तो उन्होंने दिखा दिया कि वो इतने स्पेशल बल्लेबाज क्यों हैं.

ये भी पढ़ें: 

रोहित-विराट नहीं ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को सिरदर्द देगा ये भारतीय बल्लेबाज, संजय मांजरेकर ने बताया नाम और वजह

IND vs PAK: अभिषेक शर्मा और पाकिस्तानी गेंदबाज की बीच मैच में हुई भयंकर लड़ाई, हाथ से इशारा कर कहा- वापस जाओ, भारतीय बल्लेबाज ने फिर...VIDEO

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share