रोहित-विराट नहीं ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को सिरदर्द देगा ये भारतीय बल्लेबाज, संजय मांजरेकर ने बताया नाम और वजह

रोहित-विराट नहीं ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को सिरदर्द देगा ये भारतीय बल्लेबाज, संजय मांजरेकर ने बताया नाम और वजह
रोहित शर्मा और विराट कोहली

Story Highlights:

IND vs AUS :

IND vs AUS :

IND vs AUS : रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टेस्ट टीम इंडिया जहां न्यूजीलैंड के खिलाफ घर में तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में व्यस्त है. वहीं इसके बाद टीम इंडिया को साल के अंतिम पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरे पर भी जाना है. इसके लिए भारत के पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे धुरंधर नहीं बल्कि सरफराज खान को सबसे दमदार बल्लेबाज चुना है, जो ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का सिरदर्द बन सकते हैं. 

जिस तरह से सरफराज बल्लेबाजी करते हैं. उसे देखकर मैं काफी खुश हूं. उन्होंने इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ भी तेज गेंदबाजों को अच्छे से खेला. ये पिच एक तरह से विदेशी पिचों के समान थी. जहां थोड़ा गति और बाउंस था. अब मैं उनके ऑस्ट्रेलिया की सपाट पिच पर खेलने की कल्पना कर रहा हूं. जहां बहुत अधिक सीम मूवमेंट नहीं होगी.

संजय मांजरेकर ने आगे कहा, 

वह ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर उनके गेंदबाजों को सिरदर्द दे सकता है. वह शांत है और उनकी बैटिंग देखें तो वह गेंद को अपने बल्ले पर आने देता है. उसका हैंड आई कॉर्डिनेशन काफी कमाल का है. ऑस्ट्रेलिया के लिए उसकी टेक्निक खराब नहीं है. मैं ये देखने के लिए काफी उत्साहित हूं कि वह ऑस्ट्रेलिया में कैसे खेलते हैं. उनको ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में जरूर शामिल करना चाहिए. 

सीरीज जीत की हैट्रिक जमाने उतरेगी टीम इंडिया 


भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज 22 नवंबर से होगा और पर्थ में पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा. जबकि इस सीरीज का अंतिम मुकाबला जनवरी माह की शुरुआत में खेला जाएगा. पिछली दो बार ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने वाली टीम इंडिया अब हैट्रिक जमाने उतरेगी. जहां पर सरफराज खान और यशस्वी जायसवाल जैसे खिलाड़ियों की बल्लेबाजी पर सभी फैंस की निगाहें होंगी. 

ये भी पढ़ें