Sarfaraz Khan : पहली पारी में शून्य और दूसरी में शतक जड़ने से सरफराज खान ने विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर के ख़ास क्लब में बनाई जगह, किया ये बड़ा करिश्मा

Sarfaraz Khan : पहली पारी में शून्य और दूसरी में शतक जड़ने से सरफराज खान ने विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर के ख़ास क्लब में बनाई जगह, किया ये बड़ा करिश्मा
शतक जड़ने के बाद सरफराज खान

Highlights:

Sarfaraz Khan : सरफराज खान ने ठोका शतक

Sarfaraz Khan : सरफराज खान के नाम जुड़ा बड़ा रिकॉर्ड

Sarfaraz Khan : बेंगलुरु के मैदान में टेस्ट टीम इंडिया के मध्यक्रम के युवा बल्लेबाज सरफराज खान ने शानदार शतक ठोका. भारत के लिए अपने टेस्ट क्रिकेट करियर में पहला शतक जड़ने वाले सरफराज खान पहली पारी में खाता तक नहीं खोल सके थे . लेकिन दूसरी पारी में शतक जड़ने के साथ ही उनका नाम सुनील गावस्कर, विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर जैसे महान बल्लेबाजों के एक ख़ास क्लब में शामिल हो गया है. 

110 गेंद में सरफराज ने ठोका पहला टेस्ट शतक 


बेंगलुरु टेस्ट मैच के तीसरे दिन 70 रन बनाकर नाबाद रहने वाले सरफराज खान ने चौथे दिन भी बेहतरीन बल्लेबाजी का नजारा पेश किया. उन्होंने 110 गेंद में 13 चौके और तीन छक्के से अपना शतक पूरा किया. इसके साथ ही भारत के लिए किसी एक टेस्ट मैच की पहली पारी में शून्य और दूसरी पारी में शतक जड़ने वाले सरफराज खान नौवें भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. जिसमें सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली का नाम भी शामिल है. 

भारत के लिए एक टेस्ट मैच  की पहली पारी में शून्य और दूसरी में शतक जड़ने वाले बल्लेबाज :- 

माधव आप्टे- 0 और 163 (बनाम वेस्टइंडीज, 1953)
सुनील गावस्कर- 0 और 118 (बनाम ऑस्ट्रेलिया, 1977)
दिलीप वेंगसरकर- 0 और 103 (बनाम इंग्लैंड, 1979)
मोहम्मद अजहरुद्दीन- 0 और 109 (बनाम पाकिस्तान, 1989)
सचिन तेंदुलकर- 0 और 136 (बनाम पाकिस्तान, 1999)
शिखर धवन- 0 और 114 (बनाम न्यूजीलैंड, 2014)
विराट कोहली- 0 और 104 (बनाम श्रीलंका, 2017)
शुभमन गिल- 0 और 119 (बनाम बांग्लादेश, 2024)
सरफराज खान- 0 और 114* (बनाम न्यूजीलैंड, 2024)


भारत ने उतारी 356 रन की लीड 


वहीं सरफराज खान लेकिन शतक जड़ने के बाद भी पिच पर टिके रहे और चौथे दिन बारिश आने तक उन्होंने  154 गेंदों में 16 चौके और तीन छक्के से 125 रन बना लिए थे. जबकि उनके साथ ऋषभ पंत भी  56 गेंदों में 5 चौके और तीन छक्के से 53 रन बनाकर नाबाद रहे थे. लेकिन बारिश के बाद जब मैच फिर से शरू हुआ तो भारत ने न्यूजीलैंड के सामने 356 रन की लीड को उतार लिया था. पंत 69 रन तो सरफराज खान 128 रन बनाकर खेल रहे थे. अब टीम इंडिया बड़ा स्कोर खड़ा करके न्यूजीलैंड के सामने जीत दर्ज करना चाहेगी. 

 

ये भी पढ़ें