पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक का मानना है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज गंवाने की जिम्मेदारी भारत के सीनियर खिलाड़ियों पर डाली जानी चाहिए. भारत को पुणे में खेले गए दूसरे टेस्ट में 113 रन से हार का सामना करना पड़ा. इससे कीवी टीम ने तीन मैच की सीरीज में 2-0 से बढ़त ले ली और पहली बार भारतीय जमीन पर टेस्ट सीरीज अपने नाम की. इससे भारत का घर पर 12 साल और 18 सीरीज से अजेय रहने का सिलसिला खत्म हो गया. इस सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली बल्लेबाजी में जूझते दिखे तो आर अश्विन और रवींद्र जडेजा की स्पिन जोड़ी भी असर नहीं छोड़ पाई.
ADVERTISEMENT
कार्तिक ने क्रिकबज़ के शो में सीरीज हार के बारे में कहा, 'इसका जिम्मेदारी सीनियर खिलाड़ियों की क्यों नहीं होनी चाहिए. वे खुद को देखेंगे और कहेंगे कि हम क्या बेहतर कर सकते थे. मुझे नहीं लगता कि वे इससे भागेंगे. जब टीम जीतती है तो तब अगर आप कामयाबी का जश्न मनाते हैं और फैंस इस बात का आनंद लेते हैं कि आप कितने जरूरी हैं तब हार मिलने और दोषारोपण करने पर मुझे लगता है कि उनमें सामना करने का साहस होगा.'
कार्तिक बोले- भारतीय खिलाड़ी मानेंगे सीरीज में अच्छा नहीं खेले
कार्तिक ने कहा कि सीनियर खिलाड़ी खुद से हार का जिम्मा लेंगे और इस बात को मानेंगे कि यह उनकी बेस्ट सीरीज नहीं रही. उन्होंने कहा, 'अगर आप पूछेंगे और हरेक खिलाड़ी से व्यक्तिगत रूप से पूछेंगे कि वे सीरीज को लेकर क्या सोचते हैं तो मुझे नहीं लगता कि उनके पास अच्छा कहने को कुछ होगा. उनसे यह पूछना सही होगा कि भारत में टेस्ट क्रिकेट और भारतीय टेस्ट क्रिकेट के भविष्य के लिए क्या करना बेहतर होगा. इसलिए उन्हें व्यक्तिगत रूप से जानते हुए मैं यह बता सकता हूं कि वे कहेंगे उनके लिए यह सीरीज अच्छी नहीं रही. फिर यह सवाल आता है कि बेहतर होने के लिए उन्हें क्या करना होगा और यह सही सवाल होगा.'
भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के दौरान लगातार दो टेस्ट में बैटिंग ऑर्डर के ढहने का सामना करना पड़ा. पहले टेस्ट की पहली पारी में टीम 46 रन पर सिमट गई तो दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 156 रन पर टीम इंडिया ढेर हो गई. इन दोनों ही पारियों में रोहित और कोहली जैसे बल्लेबाज बुरी तरह से नाकाम रहे.
- ग्लेन मैक्सवेल ने वीरेंद्र सहवाग पर लगाए मनमर्जी के आरोप, कहा- पंजाब किंग्स में मनमर्जी से खिलाड़ी लिए और निकाले, मेरे साथ 'धोखा' किया
- IND vs AUS: 'मेरा बस चले तो भारत को...', पैट कमिंस ने बॉर्डर गावस्कर सीरीज से पहले टीम इंडिया को दी चेतावनी