Exclusive: भारत की हार के बाद सुनील गावस्कर का बड़ा बयान, कहा- इस एक पल के बाद सबकुछ खराब होता चला गया

सुनील गावस्कर ने भारत की हार को लेकर कहा है कि मुझे समझ नहीं आ रहा कि टीम कैसे हार गई. गावस्कर ने बताया कि टीम जैसे ही 46 पर ऑलआउट हुई उसके लिए सब खराब होता चला गया.

Profile

Neeraj Singh

SportsTak-Hindi

virat kohli and rohit sharma during new zealand test and sunil gavaskar during commentary

Highlights:

सुनील गावस्कर ने भारत की हार पर बड़ा बयान दिया है

गावस्कर ने कहा कि 46 रन पर ऑलआउट होते ही टीम के लिए सबकुछ बिगड़ता चला गया

भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में करारी हार का सामना करना पड़ा है. टीम इंडिया एक भी मैच जीतने में कामयाब नहीं हो पाई. भारत ने अपने हिसाब से पिच को तैयार किया था लेकिन इसके बावजूद भारतीय बल्लेबाज कीवी स्पिनर्स की जाल में फंस गए. पहले मिचेल सैंटनर और फिर एजाज पटेल ने अपनी फिरकी में भारतीय बल्लेबाजों को पूरी तरह फंसा लिया.  भारत की हार के पीछे रोहित शर्मा और विराट कोहली का न चल पाना टीम के लिए काफी बड़ा नुकसान साबित हुआ. 

46 पर ऑलआउट के बाद सबकुछ खराब हो गया

ऐसे में स्पोर्ट्स टुडे से खास बातचीत में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने अब बड़ा बयान दिया है. गावस्कर ने कहा कि

जब जब टीम इंडिया जीती है. हमारे सभी के लिए ये खुशी की बात है. हम सभी फैंस हैं. दिन के अंत में हम सब क्रिकेट फैंस हैं. हम चाहते हैं कि हमारी पसंदीदा टीम जीते. 

सुनील गावस्कर से जब आगे पूछा गया कि वो 0-3 की हार को कैसे देखते हैं तो इसपर उन्होंने कहा कि

 मेरे लिए ये समझ पाना थोड़ा मुश्किल है कि आखिर टीम के साथ क्या हुआ. क्योंकि मेरी राय में टीम इंडिया अभी भी अच्छी टीम है. लेकिन हां जब टीम 46 रन पर ऑलआउट हुई तो तब से ही सबकुछ खराब होता चला गया. टीम के पास अभी भी ताकत है. हमने ये देखा कि टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ किस अंदाज में वापसी की थी क्योंकि टीम पहला टेस्ट गंवा चुकी थी. ऐसे में मुझे काफी समय लगेगा इसका जवाब ढूंढने में की आखिर टीम इंडिया के साथ क्या हुआ.

BCCI ले सकती है एक्शन

बता दें कि टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन पर अब बीसीसीआई सीनियर खिलाड़ियों को लेकर एक्शन ले सकती है. कहा जा रहा है कि रोहित शर्मा, विराट कोहली, रवींद्र जडेजा और आर अश्विन के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरा आखिरी होगा. वहीं अगर रोहित शर्मा बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी में फ्लॉप होते हैं तो उनके लिए चीजें और ज्यादा खराब हो सकती है. इसके अलावा गौतम गंभीर के फैसलों पर भी चर्चा होगी और सीनियर खिलाड़ियों ने दलीप ट्रॉफी में क्यों हिस्सा नहीं लिया था इसपर भी जवाब मांगा जा सकता है.

ये भी पढ़ें: 

IND vs NZ: न्यूजीलैंड टीम में पानी पिलाते-पिलाते बना भारत में सीरीज जीत का हीरो, अब निकाला दिल का गुबार- जब से डेब्यू हुआ, ड्रिंक्स...

बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी से पहले विराट कोहली को लेकर ऑस्‍ट्रेलियाई दिग्‍गज ने कह दी डराने वाली बात, बोले- अगर वो थोड़ा भी...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share