IND vs NZ : रोहित शर्मा और गौतम गंभीर के प्लान पर भड़के संजय मांजरेकर, सरफराज खान को लेकर कहा - उसे 8 नंबर पर भेजना सबसे खराब...

IND vs NZ : भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के आखिर मुंबई टेस्ट मैच में सरफराज खान को नंबर-आठ पर भेजने के फैसले पर संजय मांजरेकर का गुस्सा बाहर आया.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

मुंबई टेस्ट मैच में आउट होने के बाद पवेलियन लौटते सरफराज खान

Highlights:

IND vs NZ : मुंबई में खाता भी नहीं खोल सके सरफराज

IND vs NZ : नंबर-8 पर बैटिंग करने आए थे सरफराज खान

IND vs NZ : भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच मुंबई में जारी है. न्यूजीलैंड की टीम ने पहली पारी में 235 रन बनाए थे. इसके जवाब में मैच के दूसरे दिन जब भारत के लिए फॉर्म में चलने वाले बैटर सरफराज खान को नंबर-आठ पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया तो पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर व रोहित शर्मा के इस फैसले पर भड़क उठे और उन्होंने बड़ा बयान दिया. 

नंबर-8 पर बैटिंग करने आए सरफराज खान 


दरअसल, टीम इंडिया ने पहले दिन के अंत में नंबर चार पर विराट कोहली को भेजने की बजाए मोहम्मद सिराज को नाइटवॉचमैन बनाकर भेजा था. लेकिन सिराज एक गेंद खेलकर ही आउट हो गए थे. इसके बाद कोहली भी दिन के अंत में रनआउट हो गए. अब दूसरे दिन ऋषभ पंत और शुभमन गिल ने भारत की पारी को संभाला. लेकिन ऋषभ पंत जब 60 रन बनाकर आउट हुए तो सरफराज खान की जगह रवींद्र जडेजा को भेजा गया. भारत के इसी फैसले पर संजय मांजरेकर ने सवाल उठा दिया. 


मांजरेकर ने एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा,

एक खिलाड़ी जो फॉर्म में है और पहले तीन टेस्ट मैचों में तीन फिफ्टी जड़ चुका है. उसने बेंगलुरु में 150 रन की पारी खेली. स्पिन का बेहतरीन खिलाड़ी है और उसे सिर्फ लेफ्ट हैंड और राईट हैंड कॉम्बिनेशन के चलते नंबर आठ पर भेजा गया. ये टीम इंडिया का सबसे खराब फैसला रहा. 

खाता भी नहीं खोल सके सरफराज 


वहीं नंबर-आठ पर आने वाले सरफराज खान कुछ नहीं कर सके और चार गेंद में शून्य पर चलते बने. शुभमन गिल ने 90 रन की पारी खेली. जिससे भारत ने पहली पारी में 263 रन बनाए और न्यूजीलैंड पर 28 रन की बढ़त बना ली थी. न्यूजीलैंड के लिए पहली पारी में पांच विकेट हॉल एजाज पटेल ने लिए. दूसरे दिन के अंत तक न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में 9 विकेट पर 171 रन बना लिए थे और उनके पास 143 रन की बढ़त हो चुकी थी. 

ये भी पढ़ें

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share