गौतम गंभीर ने कभी रवि शास्त्री का उड़ाया मजाक, पुणे में हार के बाद उनकी इज्जत बचाने उतरे टीम इंडिया के पूर्व कोच, कहा - वह जल्द ही समझेंगे कि... VIDEO

Gautam Gambhir- Ravi Shastri : पुणे टेस्ट मैच में हार के बाद उसी गौतम गंभीर के सपोर्ट में नजर आए रवि शास्त्री, जिन्होंने कभी शास्त्री के टीम इंडिया के हेड कोच रहते हुए उनका मजाक बनाया था.

Profile

SportsTak

भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर

भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर

Highlights:

Gautam Gambhir- Ravi Shastri : गौतम गंभीर ने शास्त्री का बनाया था मजाक

Gautam Gambhir- Ravi Shastri : गंभीर के सपोर्ट में उतरे शास्त्री

Gautam Gambhir- Ravi Shastri : गौतम गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया का प्रदर्शन अभी तक कुछ ख़ास नहीं रहा है. गंभीर की निगरानी में टीम इंडिया को जहां श्रीलंका दौरे पर काफी समय बाद वनडे सीरीज गंवानी पड़ी. अब उसके बाद टेस्ट क्रिकेट के 69 सालों के इतिहास में पहली बार भारत को घर में न्यूजीलैंड के सामने टेस्ट सीरीज में हार भी मिली. इसके बाद टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर के सपोर्ट में जहां रवि शास्त्री सामने आए. वहीं गंभीर ने एक समय जब रवि शस्त्री हेड कोच थे तो उनका मजाक भी बनाया था. 

गंभीर ने कैसे उड़ाया था शास्त्री का मजाक 


दरअसल, रवि शास्त्री साल 2018 में टीम इंडिया के हेड कोच थे. उस समय शास्त्री ने अपनी निगरानी वाली टीम इंडिया को दुनिया की बेस्ट ट्रैवलिंग टीम करार दिया था. शास्त्री का ये बयान गौतम गंभीर को हजम नहीं हुआ था. उन्होंने कहा था कि इस पर मुझे हंसी से ज्यादा कुछ नहीं आता. क्योंकि मुझे पूरा यकीन है कि या तो उन्हें रिकॉर्ड पता नहीं है. या फिर पुरानी सीरीज उन्होंने देखी नहीं है, कई बार ऐसा लगता है कि जब आप खुद कुछ नहीं जीते होते तो जिस टीम के आप कोच बनते हैं. वहीं सबसे अच्छी लगती है. आप शायद जब ऑडी जीते थे वर्ल्ड सीरीज में, उसके बाद नहीं लगता कि कभी घर से बाहर कुछ जीते हैं. 

 


रवि शास्त्री ने किया गंभीर का बचाव 

अब रवि शस्त्री ने लेकिन खुज का मजाक बनाने वाले गौतम गंभीर का पुणे टेस्ट के साथ सीरीज गंवाने के बाद बचाव करके सभी का दिल जीता है. शास्त्री ने पुणे टेस्ट मैच में हार के बाद गौतम गंभीर के लिए कमेंट्री के दौरान कहा, 

उन्होंने अभी-अभी कार्यभार संभाला है और इतनी बड़ी फैन फॉलोइंग वाली टीम का कोच बनना आसान नहीं होता है. ये उनके कोचिंग करियर के शुरुआती दिन हैं और वह जल्द ही सबकुछ समझ जाएंगे. 


बता दें कि गौतम गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया को घर में 12 साल बाद किसी टेस्ट सीरीज में हार झेलनी पड़ी है. इससे पहले टीम इंडिया को इंग्लैंड ने साल 2012 में उसके घर में टेस्ट सीरीज में हराया था. 

ये भी पढ़ें

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share