भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे और आखिरी टेस्ट के लिए तेज गेंदबाज हर्षित राणा को बुलाया है. उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे की टीम इंडिया में चुना गया था. लेकिन अब न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट के लिए भी उन्हें शामिल किया गया है. हर्षित को इससे पहले इस सीरीज के पहले टेस्ट में ट्रेवलिंग रिजर्व के तौर पर टीम इंडिया के साथ रखा गया था. लेकिन फिर रिलीज कर दिया गया था. इसके बाद हर्षित रणजी ट्रॉफी 2024-25 में दिल्ली के लिए खेले थे. तीसरे राउंड के मुकाबले में असम के खिलाफ उन्होंने कमाल का खेल दिखाया था. उन्होंने पहली पारी में पांच विकेट लेने के बाद अर्धशतक भी ठोका था.
ADVERTISEMENT
स्पोर्ट्स तक को मिली जानकारी के अनुसार, वे मुंबई में टेस्ट डेब्यू कर सकते हैं. भारतीय टीम ने इसी तरह से दूसरे टेस्ट के लिए ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को बुलाया था. वे भी रणजी ट्रॉफी में खेल रहे थे. सुंदर ने वापसी के बाद पुणे टेस्ट में कमाल की बॉलिंग की थी लेकिन टीम जीत नहीं पाई थी.
हर्षित को लगातार टीम इंडिया में किया जा रहा शामिल
हर्षित को आईपीएल 2024 में कमाल के प्रदर्शन के बाद लगातार भारतीय टीम में चुना गया. वे पहले जिम्बाब्वे दौरे पर टी20 टीम के साथ गए. श्रीलंका दौरे पर वे वनडे टीम का हिस्सा थे. हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में भी उनका चयन हुआ था. लेकिन अभी तक डेब्यू नहीं कर पाए. लग रहा है कि इंटरनेशनल क्रिकेट में वे टेस्ट क्रिकेट के जरिए खाता खोलेंगे.
जोरदार है हर्षित राणा का फर्स्ट क्लास रिकॉर्ड
22 साल के हर्षित के पास अच्छी रफ्तार है और वे निचले क्रम में रन बनाने की काबिलियत भी रखते हैं. टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर उन पर काफी भरोसा भी करते हैं. हर्षित ने अभी तक 10 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं जिनमें 43 विकेट ले चुके हैं. दो बार उन्होंने एक पारी में पांच विकेट लेने का कमाल किया है.
मुंबई टेस्ट के लिए भारतीय टीम के पास जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप के रूप में तीन तेज गेंदबाज पहले से ही मौजूद है. सिराज और आकाश हालांकि असर नहीं छोड़ पाए. वानखेडे स्टेडियम की पिच से पेसर्स को मदद मिलती है. ऐसे में हर्षित और बुमराह इस टेस्ट में भारत के पेसर हो सकते हैं.
- हर्षित राणा ने 5 विकेट के बाद तूफानी बैटिंग से महफिल लूटी, टीम को मुश्किल से निकाला, ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले रोहित-गंभीर का कम किया सिरदर्द!
- टीम इंडिया को सबसे बड़ा झटका, स्टार पेसर चोट के चलते तीन महीने तक मैदान से रह सकता है दूर