भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले टेस्ट का चौथा दिन भारत के नाम रहा. टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 462 रन ठोके. इस दौरान सरफराज खान ने 150 रन की पारी खेली. वहीं ऋषभ पंत ने 99 रन बनाए लेकिन एक रन से अपने शतक से चूक गए. इस बीच मैच के दौरान पंत और सरफराज के बीच रन लेने के दौरान ऐसी कंफ्यूज हुई कि सरफराज बीच क्रीज पर नाचने लगे. पंत को तीसरे दिन विकेटकीपिंग के दौरान चोट लगी थी. ऐसे में माना जा रहा था कि वो चौथे दिन मैदान पर नहीं आएंगे लेकिन टीम को जब उनकी सबसे ज्यादा जरूरत थी तब पंत मैदान पर आए और 99 रन की पारी खेली.
ADVERTISEMENT
सरफराज ने बताई पूरी कहानी
56वें ओवर की पहली गेंद पर सरफराज ने गेंद को डीप बैकवर्ड पाइंट पर कट किया. लेकिन तभी रन लेने के दौरान दोनों के बीच कंफ्यूजन हो गया और पंत इस दौरान रन आउट होने से बचे. लेफ्ट हैंडेड बैटर ने पहला रन तेजी से नहीं लिया और दूसरा रन वो तेजी से लेना चाहते थे लेकिन तभी सरफराज ने उन्हें मना कर दिया. दरअसल पंत इस दौरान गेंद को देखने लगे थे जिसमें वो देरी कर बैठे. ऐसे में सरफराज पंत को रन आउट से बचाने के लिए नाचने लगे.
सरफराज ने मैच के बाद कहा कि, पंत को एक दिन पहले चोट लगी थी. वो चोटिल हो गए थे और हम जब ड्रेसिंग रूम में थे तब हम बात कर रहे थे कि हमें सही तरीके से रन लेना होगा. ऐसे में मैं 100 रन के करीब था और मैंने डबल लेने के लिए कहा. इसके बाद मुझे याद आया कि उनके घुटने में चोट है और उन्हें दूसरा रन लेने में दिक्कत होगी. इसलिए मैंने अपना हाथ उठाया और उन्हें रोका. लेकिन इसके बाद भी जब वो नहीं रुके तो मुझे डांस करना पड़ा. लेकिन अच्छा हुआ कि वो उस दौरान सुरक्षित थे.
बता दें कि सरफराज ने पंत के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 177 रन की साझेदारी की. न्यूजीलैंड को जीत के लिए अब 107 रन बनाने हैं. सरफराज ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक ठोका है. ऐसे में सरफराज ने कहा कि जब मैंने क्रिकेट खेलनी शुरू की थी तब से ही मेरा सपना था कि मैं भारत के लिए खेलूं और 100 बनाऊं. ऐसे में मैं खुश हूं. ये विकेट आसान नहीं है. मुझे लगता है कि हमारे हाथों से मैच नहीं निकला है. हम तेजी से दो तीन विकेट ले लें तो इससे फायदा होगा.
ये भी पढ़ें: