IND VS NZ : भारत और न्यूजीलैंड के बीच बेंगलुरु टेस्ट मैच अब अपने आखिरी दिन की तरफ बढ़ चुका है. न्यूजीलैंड की टीम को जहां जीत के लिए आखिरी दिन 107 रन बनाने हैं. वहीं टीम इंडिया को जीत हासिल करने के लिए उनकी दूसरी पारी के सभी 10 विकेट चटकाने होंगे. ऐसे में टीम इंडिया के गेंदबाजों को अब करिश्माई प्रदर्शन करके भारत को जीत दिलानी होगी. लेकिन बेंगलुरु टेस्ट मैच के चौथे दिन ही बारिश ने दस्तक दी, जिससे आखिरी दिन अब बारिश अब न्यूजीलैंड की जीत के मंसूबों पर पानी भी फेर सकती है.
रोहित की अंपायर्स से हुई बहस
दरअसल, बेंगलुरु टेस्ट मैच के चौथे दिन के अंत में जब न्यूजीलैंड की टीम 107 रन के लक्ष्य का पीछा करने आई तो भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने गेंद थामी. टीम इंडिया के लिए बुमराह जैसे ही चार गेंद फेंक सके थे. उसके बाद खराब रोशनी के चलते खेल रोका गया तो मैदानी अंपायर्स से रोहित शर्मा बहस करते नजर आए. लेकिन बाद में बारिश आई तो फिर चौथे दिन के खेल की समाप्ति का ऐलान कर दिया गया.
बारिश का भारी संकट
अब मैच का रिजल्ट पांचवें दिन आना है. लेकिन बेंगलुरु टेस्ट मैच के अंतिम दिन भी बारिश का भयंकर साया नजर आ रहा है. मौसम विभाग के अनुसार बेंगलुरु टेस्ट मैच के अंतिम दिन यानि 20 अक्टूबर को 80 प्रतिशत बारिश की संभावना नजर आ रही है. दिन में 60 प्रतिशत तक बारिश होने के आसार हैं. जबकि इसके साथ तूफ़ान भी आने के आसार जताए जा रहे हैं. बेंगलुरु के मैदान क जल निकासी व्यवस्था तो काफी बढ़िया है. लेकिन तेज बारिश फैंस का मजा किरकिरा कर सकती है और न्यूजीलैंड के जीत के मंसूबों पर भी पानी फिर सकता है. वहीं ये मैच अगर बराबरी पर समाप्त होता है तो भी टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में जगह बनाने के लिए राहत मिलेगी.
ये भी पढ़ें