'रोहित भाई RCB में आ जाओ', बेंगलुरु टेस्ट मैच के दौरान फैंस ने टीम इंडिया के कप्तान से की स्पेशल डिमांड तो मिला ये जवाब, देखें Video

'रोहित भाई RCB में आ जाओ', बेंगलुरु टेस्ट मैच के दौरान फैंस ने टीम इंडिया के कप्तान से की स्पेशल डिमांड तो मिला ये जवाब, देखें Video
रोहित शर्मा

Highlights:

IND vs NZ : रोहित शर्मा से फैन ने की स्पेशल डिमांड

IND vs NZ : रोहित भाई RCB में आ जाओ

IND vs NZ : भारत और न्यूजीलैंड के बीच बेंगलुरु टेस्ट मैच में टीम इंडिया के लिए सरफराज खान ने जहां टेस्ट क्रिकेट करियर का पहला शतक जमाया. वहीं ऋषभ पंत ने भी बेहतरीन बल्लेबाज से बेंगलुरु के मैदान में सभी फैंस का मनोरंजन किया. इसी बीच बेंगलुरु के मैदान में आने वाले एक फैन ने स्टैंड्स से रोहित शर्मा से एक ख़ास डिमांड रखी. जिसका उन्हें जवाब भी मिल गया. 

रोहित भाई RCB में आ जाओ 

दरअसल,बेंगलुरु टेस्ट मैच के चौथे दिन टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें बेंगलुरु मैदान के स्टैंड में बैठे एक फैन ने रोहित शर्मा को देखते ही पूछा कि रोहित भाई आईपीएल में कौन सा टीम? इस सवाल को रोहित पहले इग्नोर करते हैं लेकिन जब दो से तीन बार फैन दोहराता है तो रोहित जवाब देते हुए कहते हुए हैं कि कौन सा चाहिए बोलो? जिस पर फैन कहता है कि रोहित भाई आरसीबी में आ जाओ प्लीज ?


सरफराज खान ने खेली 150 रनों की पारी 

वहीं बेंगलुरु टेस्ट मैच की बात करें तो रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया पहली पारी में 46 पर सिमट गई थी. इसके बाद न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 402 रन बनाकर 356 रन की लीड हासिल कर ली थी. जबकि इसके जवाब में भारत के लिए फिर दूसरी पारी में रोहित शर्मा (52) और विराट कोहली (70) के बाद सरफराज खान ने 150 रनों की मैराथन पारी खेली. जिससे टीम इंडिया ने खबर लिखे जाने तक चौथे दिन 4 विकेट पर 408 रन बनाने के साथ 52 रन की बढ़त हासिल कर ली थी. भारत के लिए ऋषभ पंत (89) और केएल राहुल क्रीज पर बने हुए थे.

ये भी पढ़ें