IND vs NZ: '100, 200 नहीं 300 मारेगा और वर्ल्ड क्रिकेट का धुरंधर बनेगा', टीम इंडिया के कोच ने बताया यह खिलाड़ी करेगा न्यूजीलैंड की धुनाई

IND vs NZ: '100, 200 नहीं 300 मारेगा और वर्ल्ड क्रिकेट का धुरंधर बनेगा', टीम इंडिया के कोच ने बताया यह खिलाड़ी करेगा न्यूजीलैंड की धुनाई

Highlights:

सरफराज खान ने अभी तक टेस्ट क्रिकेट में शतक नहीं लगाया है.

सरफराज खान के नाम टेस्ट में अभी चार अर्धशतक हैं.

भारतीय क्रिकेट टीम ने बेंगलुरु टेस्ट के तीसरे दिन शानदार बैटिंग करते हुए न्यूजीलैंड पर पलटवार किया. युवा बल्लेबाज सरफराज खान ने इस दौरान तूफानी खेल दिखाते हुए अर्धशतक लगाया. उन्होंने पूर्व कप्तान विराट कोहली (70) के साथ तीसरे विकेट के लिए 136 रन जोड़े और टीम इंडिया को 231 के स्कोर तक पहुंचा दिया. इससे न्यूजीलैंड की बढ़त केवल 125 रन की रह गई. कोहली तीसरे दिन की आखिरी गेंद पर आउट हो गए. लेकिन सरफराज से टीम इंडिया को उम्मीदें हैं कि वे चौथे दिन भी अपने शानदार खेल को जारी रखेंगे और बड़ा स्कोर बनाएंगे. भारत के असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर का मानना है कि यह बल्लेबाज इस टेस्ट में अपने खेल से विश्व क्रिकेट में धूम मचा देगा. 

सरफराज ने 100 से ऊपर की स्ट्राइक रेट से रन बनाते हुए चौथा टेस्ट शतक लगाया. वे अभी 78 गेंद में सात चौकों व तीन छक्कों से 70 रन बनाकर नाबाद है. यह उनके करियर का चौथा टेस्ट है और अभी केवल चार फिफ्टी ही वे लगा सके हैं. अब वे चाहेंगे कि घरेलू क्रिकेट की तरह यहां पर भी बड़ा शतक ठोका जाए.

अभिषेक नायर ने सरफराज के लिए क्या कहा

 

नायर ने इस युवा के लिए कहा कि घरेलू क्रिकेट में जिस तरह से सरफराज ने पहचान बनाई है अब वैसा ही कमाल इंटरनेशनल क्रिकेट में करने का समय है. उन्होंने बीसीसीआई.टीवी से कहा, 'हम सरफराज को 100, 200 और 300 रन की पारियों से जोड़ते हैं तो हम उम्मीद कर रहे हैं कि दिन के आखिर में घरेलू सरफराज खान विश्व क्रिकेट के धुरंधर बनेंगे और तिहरा शतक लगाएंगे.'

सरफराज खान की पहचान है बड़े स्कोर

 

सरफराज ने फरवरी 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से टेस्ट डेब्यू किया था. घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने के बाद उन्हें मौका मिला था. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम 15 शतक और 14 फिफ्टी है. नाबाद 301 रन उनका सर्वोच्च स्कोर है. हाल ही में ईरानी कप में मुंबई की ओर से खेलते हुए उन्होंने रेस्ट ऑफ इंडिया के खिलाफ 222 रन की नाबाद पारी खेली थी.