Rishabh Pant : न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु के मैदान में भारत के लिए सरफराज खान ने जहां 150 रनों की पारी खेली. वहीं इसके बाद ऋषभ पंत जब शतक से सिर्फ एक रन ही दूर थे. तभी वह क्लीन बोल्ड हो गए और भारत के लिए बतौर विकेटकीपर टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे अधिक सात टेस्ट शतक लगाने से वह एक रन से चूक गए. अब पंत के 99 रन पर आउट होने के बाद साउथ अफ्रीका के पूर्व धाकड़ तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने एक ट्वीट करके सोशल मीडिया में खलबली मचा दी है.
99 पर क्लीन बोल्ड हुए ऋषभ पंत
दरअसल, बेंगलुरु के मैदान में पंत ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए सरफराज खान के साथ चौथे विकेट के लिए पहले 179 रनों की साझेदारी से टीम इंडिया को 356 रनों की लीड से उबार दिया. इसके बाद सरफराज खान जहां 195 गेंदों में 18 चौके और तीन छक्के से 150 रन बनाकर चलते बने. वहीं ऋषभ पंत ने मोर्चा संभाले रखा था. लेकिन जब वह 99 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे. तभी पारी के 89वें ओवर में विलियम ओरोर्के की पहली गेंद उनके बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर स्टंप पर जा लगी. जिससे पंत 105 गेंदों में 9 चौके और पांच छक्के से 99 रन बनाकर चलते बने.
डेल स्टेन की कैसे लगी नजर ?
ऋषभ पंत जब 90 पर बल्लेबाजी कर रहे थे तो उन्होंने 90 रन के निजो स्कोर पर बेंगलुरु मैदान के बाहर गेंद को भेजकर गगनचुम्बी छक्का लगाया था. 96 पर जब पंत बल्लेबाजी कर रहे थे तो एक यूजर ने एक्स हैंडल पर लिखा कि पंत ने हेनरी की गेंद को छत के पार पहुंचाकर अपना स्कोर 96 रन कर लिया. ये वास्तव में अविश्वसनीय बल्लेबाजी है. साउथ अफ्रीका के डेल स्टेन ने जैसे ही ये ट्वीट अपनी फीड में देखा तो उन्होंने तुरंत टेलीविजन ऑन किया और उनके देखते ही पंत क्लीन बोल्ड हो गए.
डेल स्टेन ने खुद जानकारी देते हुए लिखा कि मुझे लगता है कि मेरो वजह से उसकी किस्मत खराब रही...
मैंने आपका ट्वीट देखा, टीवी पर देखने के लिए उछल पड़ा और पहली ही गेंद पर वह बोल्ड हो गया 🙈
भारत के पास 82 रन की बढ़त
वहीं टीम इंडिया की बात करें तो ऋषभ पंत के बाद चायकाल तक केएल राहुल भी 12 रन बनाकर चलते बने. जिससे भारत ने छह विकेट पर 438 रन का स्कोर बना लिया था. जबकि टीम इंडिया के पास 82 रनों की बढ़त हो चुकी थी. अब भारत के लिए अश्विन और जडेजा ही बढ़त को बड़े स्कोर में बदलना चाहेंगे.
ये भी पढ़ें