100 रनों पर 17 विकेट का 'खेल' नहीं होता तो बेंगलुरु टेस्ट में न्यूजीलैंड नहीं टीम इंडिया को मिलती जीत

भारत ने पहली पारी में 46 रन पर 10 विकेट गंवाए और फिर दूसरी पारी में टीम 54 रन के भीतर 7 विकेट गंवा दिए. सरफराज के आउट होते ही पूरी टीम बिखर गई.

Profile

Neeraj Singh

Virat Kohli of India stands with team mates outside the field of play before the start of day two of the First Test match between India and New Zealand

Virat Kohli of India stands with team mates outside the field of play before the start of day two of the First Test match between India and New Zealand

Highlights:

भारत को पहले टेस्ट में हार मिली है

टीम इंडिया को ये हार इसलिए मिली क्योंकि 100 रन पर भारत ने 17 विकेट गंवाए

न्यूजीलैंड ने भारत को बेंगलुरु के मैदान पर पहले टेस्ट में 8 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ कीवी टीम ने 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. पहली पारी में टीम इंडिया 46 रन पर आउट हो गई थी लेकिन दूसरी पारी में टीम ने कमाल का खेल दिखाया और 462 रन बनाए. हालांकि अंत में टीम के पास ज्यादा रनों की लीड नहीं हो पाई जिसके चलते भारत सिर्फ 107 रन का लक्ष्य ही दे पाया और कीवी टीम ने इसे आसानी से हासिल कर लिया. 

दोनों टीमों के बीच अब दूसरा टेस्ट पुणे के मैदान पर खेला जाएगा. 24 अक्टूबर से दोनों टीमों के बीच ये टेस्ट होगा. ऐसे में कहा जा रहा है कि टीम इंडिया कुछ बदलाव भी कर सकती है. हालांकि पहले टेस्ट पर नजर दौड़ाएं तो अगर टीम इंडिया 100 रनों के भीतर 17 विकेट नहीं गंवाती तो भारत ये मुकाबला जीत सकता था.  पहली पारी में सभी बल्लेबाज फेल रहे थे. इसमें 5 बल्लेबाज ऐसे थे जो बिना खाता खोले ही आउट हो गए. भारत ने 10 विकेट 46 रन पर ही गंवा दिए. 

100 रनों पर टीम इंडिया ने गंवाए 17 विकेट

दूसरी पारी में टीम इंडिया ने अच्छी शुरुआत की और रोहित- जायसवाल ने पहले विकेट के लिए 72 रन की साझेदारी की. इसके बाद क्रीज पर विराट कोहली और सरफराज खान और इन दो बल्लेबाजों के बीच भी 100 से ज्यादा रन की साझेदारी हुई. विराट के आउट होने के बाद सरफराज ने पंत का साथ दिया और इन दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर टीम के स्कोर को 400 के पार पहुंचा दिया. इस दौरान रोहित ने 52 रन, विराट ने 70, सरफराज ने 150 और पंत ने 99 रन बनाए. हालांकि इसके बाद पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई.

दूसरी पारी में सरफराज खान उस वक्त आउट हुए जब टीम ने 408 रन बना लिए थे और इसके बाद पूरी टीम 462 रन पर ढेर हो गई. यानी की सरफराज के आउट होने के साथ भारत ने 7 विकेट सिर्फ 54 रन के भीतर गंवा दिए. यानी की 408 से लेकर 462 तक सरफराज को मिलाकर भारत ने कुल 7 विकेट गंवाए. अगर पहली पारी में टीम 46 रन पर आउट न होती और दूसरी पारी में तुरंत 7 विकेट नहीं गिरते तो टीम इंडिया इस टेस्ट पर कब्जा या फिर मैच को ड्रॉ करा सकती थी.

ये भी पढ़ें: 

बेंगलुरु टेस्ट में करारी हार के बाद रोहित शर्मा का छलका दर्द, कहा-मैंने कभी नहीं सोचा था कि...

न्यूजीलैंड से मिली टी20 वर्ल्ड कप हार के बाद फूट-फूट कर रोने लगीं साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी, सपोर्ट स्टाफ को आना पड़ा मैदान पर, VIDEO

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share