IND vs NZ: टीम इंडिया को क्लीन स्वीप से बचने को रचना होगा इतिहास, जानिए वानखेडे स्टेडियम में क्या है सर्वोच्च लक्ष्य का रिकॉर्ड

IND vs NZ: बेंगलुरु और पुणे में टेस्ट गंवाने के बाद अब आखिरी मुकाबला मुंबई में खेला जा रहा है. यहां पर दो दिन का खेल हो चुका है और भारत को लक्ष्य का पीछा करना है. दो दिन के खेल के बाद न्यूजीलैंड 143 रन से आगे है और उसके पास एक विकेट बचा है.

Profile

Shakti Shekhawat

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के सामने क्लीन स्वीप टालने की बड़ी चुनौती है.

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के सामने क्लीन स्वीप टालने की बड़ी चुनौती है.

Highlights:

मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में लक्ष्य का पीछा करना आसान नहीं रहता है.

केवल एक बार यहां पर 100 से ऊपर का लक्ष्य हासिल हुआ है.

भारतीय टीम पर न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप का खतरा मंडरा रहा है. बेंगलुरु और पुणे में टेस्ट गंवाने के बाद अब आखिरी मुकाबला मुंबई में खेला जा रहा है. यहां पर दो दिन का खेल हो चुका है और भारत को लक्ष्य का पीछा करना है. दो दिन के खेल के बाद न्यूजीलैंड 143 रन से आगे है और उसके पास एक विकेट बचा है. मेहमान टीम ने पहली पारी में 235 रन बनाए थे जिसके जवाब में भारत की पहली पारी 263 रन तक चली. दूसरी पारी में न्यूजीलैंड नौ विकेट पर 171 रन बना चुका है. ऐसे में भारत के सामने इस टेस्ट को जीतने के लिए मुश्किल चुनौती रहने वाली है. 

मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में लक्ष्य का पीछा करना आसान नहीं रहता है. अभी तक केवल एक बार यहां पर 100 से ऊपर का लक्ष्य हासिल हुआ है. यह कमाल साउथ अफ्रीका के नाम है जिसने 2000 में 163 का टारगेट हासिल किया था. भारत ने यहां पर कभी भी ऐसा नहीं किया है. उसने यहां पर 51 रन का सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल किया था जो 1984 में इंग्लैंड के खिलाफ था. 

भारतीय टीम को कितना टारगेट मिलेगा?

 

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट में उसके सामने कम से कम 143 रन का लक्ष्य तो तय है. अब उसे कोशिश करनी होगी कि तीसरे दिन उसके गेंदबाज कीवी टीम के आखिरी विकेट को जल्दी से जल्दी हासिल कर ले जिससे कि लक्ष्य 150 के पार न जाए.

वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई में सबसे सफल लक्ष्य का रिकॉर्ड

लक्ष्य टीम खिलाफ साल
164/6 साउथ अफ्रीका भारत 2000
98/0 इंग्लैंड भारत 1980
58/0 इंग्लैंड भारत 2012
51/2 भारत इंग्लैंड 1984
47/0 ऑस्ट्रेलिया भारत 2001

 

 

भारत को रचना होगा इतिहास

 

इस लिहाज से भारत को मुंबई टेस्ट जीतने के लिए इतिहास रचना होगा. उसे यहां पर पहली बार 100 से ऊपर का लक्ष्य हासिल करते हुए न केवल क्लीन स्वीप से बचना होगा बल्कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2025 के लिए अपनी उम्मीदों को भी जिंदा रखना होगा. टीम इंडिया को इस सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है जहां पर पांच टेस्ट की सीरीज खेली जाएगी.


 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share