न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में 46 रन पर ऑलआउट होने के बाद भारत के लिए मैच में वापसी करना बेहद मुश्किल था. लेकिन इसके ठीक बाद दूसरी पारी में सरफराज खान और ऋषभ पंत ने टीम इंडिया की लाज बचाई. सरफराज ने 150 रन ठोके वहीं पंत की 99 रन की पारी के साथ टीम ने 462 रन का स्कोर खड़ा किया. ऐसे में भारत ने न्यूजीलैंड के सामने 107 रन का लक्ष्य दिया जिसे टीम ने आसानी से हासिल कर लिया. न्यूजीलैंड की पारी के दौरान भारतीय गेंदबाजों ने कीवी बल्लेबाजों को आउट करने की पूरी कोशिश की लेकिन सिर्फ बुमराह ही दो विकेट ले पाए. अंत में न्यूजीलैंड ने मैच पर 8 विकेट से कब्जा कर लिया.
ADVERTISEMENT
इस हार के बाद भारत का घर पर लगातार जीत का सिलसिला टूट गया है. हैदराबाद में इससे पहले टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ हार मिली थी. भारत को हैदराबाद से पहले लगातार 6 मैचों में जीत मिली थी. लेकिन इस एक हार ने अब टीम का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने का रास्ता मुश्किल बना दिया है.
36 साल बाद न्यूजीलैंड की टीम को भारत में जीत मिली है. ऐसे में टीम इंडिया को जैसे ही हार मिली कप्तान रोहित शर्मा तुरंत टीम के हेड कोच गौतम गंभीर और असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर के पास पहुंच गए. इस दौरान तीनों के बीच काफी मिनटों तक बातचीत चली. रोहित दोनों को कुछ समझाते हुए नजर आए.
टीम इंडिया करेगी वापसी: रोहित
बेंगलुरु में हार के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने पोस्ट मैच में कहा कि उनकी टीम जानती है कि पहली पारी में क्या हुआ. ऐसे में मैं इस बारे में और ज्यादा नहीं सोचना चाहता और आगे बढ़ना चाहता हूं. हम दूसरे मैच पर फोकस कर रहे हैं.
रोहित ने आगे कहा कि न्यूजीलैंड की टीम ने काफी अच्छी गेंदबाजी की और हमें चैलेंज दिया. वहीं उन्होंने बल्ले से भी अच्छा किया. इस तरह की चीजें होती रहती हैं. हम पॉजिटिव चीजों को लेकर आगे बढ़ेंगे. हमने इंग्लैंड के खिलाफ मैच गंवाया था और उसके बाद हम लगातार 4 मैच जीते. ऐसे में 2 मैच और बचे हैं और हम सभी को पता है कि हमें क्या करना है.
ये भी पढ़ें: