Ravindra Jadeja : रवींद्र जडेजा ने लिया धोनी का अवतार! पुणे टेस्ट में न्यूजीलैंड के बैटर को अनोखे स्टाइल से किया रन आउट, Video हुआ वायरल

Ravindra Jadeja : भारत के धाकड़ स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने पुणे के मैदान में बेहतरीन अंदाज से न्यूजीलैंड के खिलाड़ी को रन आउट करके महेंद्र सिंह धोनी की दिलाई याद.

Profile

SportsTak

रवींद्र जडेजा

न्यूजीलैंड के खिलाड़ी को रन आउट करने के दौरान रवींद्र जडेजा

Highlights:

Ravindra Jadeja : जडेजा ने फील्डिंग में धोनी की दिलाई याद

Ravindra Jadeja : भारत को मिला 359 का लक्ष्य

Ravindra Jadeja : भारत और न्यूजीलैंड के बीच पुणे टेस्ट मैच के तीसरे दिन रवींद्र जडेजा ने जहां बेहतरीन गेंदबाजी का नजारा पेश किया. वहीं इसके बाद फील्डिंग में भी उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी की याद दिलाई. न्यूजीलैंड के जब नौ विकेट गिर चुके थे. तभी जडेजा ने धोनी वाले स्टाइल से रन आउट करके कीवी टीम को 255 रन रोक दिया. जडेजा के इसी अनोखे अंदाज से रन आउट करने का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. 


जडेजा ने धोनी वाले अंदाज से किया रन आउट 


दरअसल, जडेजा ने पुणे टेस्ट मैच के तीसरे दिन मैदान में आते ही जल्दी से न्यूजीलैंड के तीन विकेट अपने नाम किए. इसके साथ ही न्यूजीलैंड के 241 रन पर 9 विकेट गिर चुके थे. तभी पारी के 70वें ओवर में जब जडेजा गेंदबाजी कर रहे थे तो ग्लेन फिलिप्स ने बाउंड्री की तरफ गेंद को धकेला. इस पर स्ट्राइक लेने के चक्कर में फिलिप्स ने दो रन भागना चाहे. लेकिन नंबर-11 के बैटर विलियम ओरोर्के तेजी से भाग नहीं सके. वाशिंगटन सुंदर ने गेंद को पकड़कर तेजी से नॉन स्ट्राइक एंड पर जडेजा की तरफ थ्रो किया तो उन्होंने गेंद को हाथ से पकड़ने के की बजाए सिर्फ हाथों से टच करके स्टंप की तरफ दिशा कर दी. जिससे गेंद स्टंप्स पर जाकर लगी और विलियम बिना खाता खोले रन आउट होकर पवेलियन चले गए. 

भारत को मिला 359 का लक्ष्य 


जडेज की बेहतरीन फील्डिंग से न्यूजीलैंड की टीम पहली पारी में 255 पर ही समाप्त हो गई. जबकि फिलिप्स 48 रन पर नाबाद रहे. इस तरह दूसरी पारी में 255 रन बनाने के साथ न्यूजीलैंड की टीम ने भारत को जीत के लिए 359 रनों का लक्ष्य दिया. भारत के लिए दूसरी पारी में सबसे अधिक चार विकेट वाशिंगटन सुंदर ने तो तीन विकेट जडेजा ने झटकेऔर दो विकेट अश्विन के नाम रहे. भारत को अब पुणे टेस्ट मैच में जीत से वापस करनी है तो 359 रनों के विशाल लक्ष्य को हासिल करना होगा. 

ये भी पढ़ें

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share