IND vs NZ : पुणे के मैदान में जारी दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन न्यूजीलैंड के बाकी पांच विकेट गुच्छे के रूप में गिरे. जिससे न्यूजीलैंड की टीम ने दूसरी पारी में ऑलआउट होने तक 255 रन बनाए. इसके साथ ही टीम इंडिया को जीत के लिए 359 रनों का लक्ष्य मिला. भारत के लिए पहली पारी में सात विकेट लेने वाले वाशिंगटन सुंदर ने दूसरी पारी में चार विकेट झटके . सुंदर के अलावा अश्विन (2 विकेट) और जडेजा (3 विकेट) ने भी बेहतरीन गेंदबाजी का नजारा पेश किया.
भारत को मिला 359 रनों का लक्ष्य
पुणे टेस्ट मैच के तीसरे न्यूजीलैंड ने 5 विकेट के नुकसान पर 198 रन से आगे खेल को बढाया. सबसे पहले तीसरे दिन टॉम ब्लंडेल (41 रन) को जडेजा ने क्लीन बोल्ड करके विकेट लेने का सिलसिला शुरू किया. इसके बाद अश्विन, जडेजा और सुंदर की स्पिन तिकड़ी ने बाकी बल्लेबाजों को टिकने नहीं दिया. जिससे न्यूजीलैंड की टीम दूसरी पारी में 69.4 ओवरों में 255 रन ही बना सकी. जबकि भारत के लिए दूसरी पारी में सबसे अधिक चार विकेट वाशिंगटन सुंदर ने झटके.
156 पर सिमट गई थी भारत की पहली पारी
वहीं मैच में इससे पहले बात करें तो न्यूजीलैंड की टीम ने वाशिंगटन सुंदर के सात विकेटों के बावजूद पहली पारी में 259 रन का स्कोर बनाया था. इसके बाद न्यूजींलैंड के मिचेल सैंटनर की फिरकी का जादू चला और उन्होंने भी सात विकेट हासिल किए. जिससे टीम इंडिया पहली पारी में 156 रन पर ही ढेर हो गई थी. भारत के लिए पहली पारी में सबसे अधिक 38 रन रवींद्र जडेजा ही बना सके थे. जिससे टीम इंडिया 103 रन से पीछे रह गई थी. अब भारत क जीत दर्ज करनी है तो 359 रनों के लक्ष्य को पुणे के टर्निंग ट्रैक पर हासिल करना होगा.
ये भी पढ़ें
- IND vs NZ :'वो निगेटिव कप्तान है', पुणे टेस्ट के बीच सुनील गावस्कर ने रोहित शर्मा की कप्तानी पर बोला हमला, कहा - वो डिफेंसिव...
- रोहित शर्मा ने घबराहट के मारे किए बदलाव! सुनील गावस्कर का टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन को लेकर बड़ा बयान