IND vs NZ : भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला पुणे के मैदान में शुरू हो चुका है. न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लाथम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. इसके जवाब में पुणे की पिच को देखते हुए टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने 10 ओवर से पहले ही स्पिनर्स को लाने का फैसला किया. इसके बाद मैच के बीच में रोहित शर्मा ने जब फील्डिंग को खोल दिया तो उनके इस कदम और सुनील गावस्कर भड़क उठे.
सुनील गावस्कर ने रोहित शर्मा की कप्तानी पर क्या कहा ?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पुणे टेस्ट मैच में कमेंट्री करने वाले सुनील गावस्कर ने पारी के 19वें ओवर में जब वाशिंगटन सुंदर गेंदबाजी कर रहे थे. उस समय एक फील्डर लॉन्ग ऑन में तो दूसरा लॉन्ग ऑफ़ पर रखा था. मैच में इतनी जल्दी फील्डर को पीछे रखना गावस्कर को रास नहीं आया और उन्होंने कहा,
अगर उनके पास ऐसे फील्डर होते यानि बड़ा शॉट खेलने के से पहले लॉन्ग ऑन और लॉन्ग ऑफ होता है. तब ऐसे कप्तान को हमारे समय में डिफेंसिव कप्तान कहा जाता था. वो एक डिफेंसिव कप्तान है और एक नकरात्मक कप्तान है. आप कैसे बाउंड्री रोकने की कोशिश कर सकते हैं.
अश्विन ने हासिल किए तीन विकेट
वहीं मैच की बात करें तो पारी के आठवें ओवर में अश्विन ने न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लाथम (15) को जल्दी चलता कर दिया. इसके बाद भारत को दूसरा विकेट लेने के लिए काफी समय लगा और पारी के 24वें ओवर में जाकर सरफराज खान के कहने पर रोहित शर्मा ने DRS लिया तो अश्विन को विल यंग (18) के रूप में दूसरा विकेट मिला. जबकि लंच के बाद दूसरे सेशन में अश्विन ने डेवोन कॉनवे को भी चलता कर दिया. जिससे कॉनवे 141 गेंदों में 11 चौके से 76 रन बनाकर चलते बने. जबकि खबर लिखे जाने तक न्यूजीलैंड की टीम ने तीन विकेट पर 169 रन बना लिए थे.
- WTC Points Table : पुणे टेस्ट के बीच न्यूजीलैंड को तगड़ा झटका, साउथ अफ्रीका की जीत से बिगड़े समीकरण, भारत-ऑस्ट्रेलिया पर भी संकट!
- सरफराज खान ने LIVE मैच में किया 'जादू', इधर से उधर भागकर विकेट ले आए, रोहित शर्मा भी मान गए लोहा, ऋषभ पंत को भनक तक नहीं लगी, Video
- 'केएल के लिए दुःख होता है', भारत-न्यूजीलैंड के बीच पुणे टेस्ट मैच से पहले संजय मांजरेकर ने राहुल पर साधा निशाना, कहा - 8 शतक बनाने के बाद भी...