'केएल के लिए दुःख होता है', भारत-न्यूजीलैंड के बीच पुणे टेस्ट मैच से पहले संजय मांजरेकर ने राहुल पर साधा निशाना, कहा - 8 शतक बनाने के बाद भी...

'केएल के लिए दुःख होता है', भारत-न्यूजीलैंड के बीच पुणे टेस्ट मैच से पहले संजय मांजरेकर ने राहुल पर साधा निशाना, कहा - 8 शतक बनाने के बाद भी...
केएल राहुल

Highlights:

IND vs NZ : भारत-न्यूजीलैंड के बीच 24 अक्टूबर से पुणे टेस्ट

IND vs NZ : केएल राहुल पर संजय मांजरेकर ने साधा निशाना

IND vs NZ : भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला पुणे के मैदान में खेला जाना है. बांग्लादेश के खिलाफ पिछली टेस्ट सीरीज से वापसी करने वाले केएल राहुल अभी तक कुछ ख़ास कमाल नहीं कर सके हैं. जबकि शुभमन गिल की जगह खेलने वाले सरफराज खान ने बेंगलुरु टेस्ट मैच में 150 रन की पारी खेली. इसके बाद से सोशल मीडिया पर फैंस  मुहिम चला रहे हैं कि केएल राहुल को अब टेस्ट टीम इंडिया से बाहर कर देना चाहिए. लेकिन राहुल को टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर जहां सपोर्ट करते नजर आए तो संजय मांजरेकर ने बड़ा बयान दे दिया. 


संजय मांजरेकर ने क्या कहा ?

ईएसपीएनक्रिकइंफो से बातचीत में संजय मांजरेकर ने केएल राहुल और उनकी खराब फॉर्म को लेकर कहा, 

मेरे ख्याल से हां राहुल को अभी जगह बनानी होगी. शुभमन गिल इन फॉर्म नंबर तीन पर हैं. मुझे केएल राहुल के लिए दुःख होता है. क्योंकि आठ या नौ शतक जमाने के बाद भी 50 टेस्ट मैचों में उनका औसत करीब 35 का है. उन्होंने साउथ अफ्रीका में दो शतक लगाए और उनकी सरजमीं पर जो शतक जमाया था, वह किसी भारतीय का आखिरी  शतक था. उनके पास बहुत क्लास और क्षमता है लेकिन गुणवत्तापूर्ण प्रदर्शन नहीं कर सके हैं. उम्मीद है कि प्लेइंग ईवन से जब बाहर होंगे तो उनपर कोई काम करेगा. 

केएल राहुल का संघर्ष जारी 


केएल राहुल की बार करें तो इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बीच में ही वह चोटिल होकर मैदान से बाहर हो गए थे. राहुल ने फिर सीधे आईपीएल 2024 सीजन में वापसी की और इसके बाद टेस्ट क्रिकेट में पिछली बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज से वापसी कर सके हैं. राहुल ने कानपुर टेस्ट मैच में 68 रन की पारी खेली थी. जबकि इसके अलावा और कुछ खास नहीं कर सके हैं. राहुल भारत के लिए 53 टेस्ट मैचों में 2981 रन 33.87 की औसत से बना चुके हैं. अब उन्हें टेस्ट टीम इंडिया में जगह पक्की करनी है तो ऑस्ट्रेलिया जाने से पहले बड़ी पारी खेलनी होगी.

 

ये भी पढ़ें:

27 छक्के, 30 चौके, जिम्बाब्वे ने बनाया पुरुष टी20 का सबसे बड़ा स्कोर, पंजाब के बल्लेबाज ने 33 गेंदों में ठोका शतक, गेंदबाज ने 4 ओवरों में लुटाए 93 रन

मोहम्‍मद शमी की जगह 22 साल के बॉलिंग सेंसेशन को भारतीय टीम में शामिल करने की मांग, बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी से पहले दिग्‍गज ने छेड़ी बहस