टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का उस वक्त दिल टूट गया जब सेट बल्लेबाज न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे दिन 99 रन बना आउट हो गया और सिर्फ एक रन से अपने शतक से चूक गया. पंत ने इस तरह अपनी 7वीं टेस्ट सेंचुरी मिस की. न्यूजीलैंड के गेंदबाज विलियम ओरोर्के ने उन्हें आउट किया. पंत के बल्ले पर गेंद लगी और फिर इंसाइड एड्ज लगकर विकेट में जा घुसी.
ADVERTISEMENT
7 बार नर्वस 90 का हो चुके हैं शिकार
ऋषभ पंत ने अपना टेस्ट डेब्यू साल 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ किया था. ऐसे में तब से लेकर अब तक पंत 7 बार 90 में आउट हो चुके हैं. साल 2018 में वो तीन बार 90 में आउट हुए जिसमें ऑस्ट्रेलिया और दो बार वेस्टइंडीज की टीमें थीं. वहीं इसके बाद साल 2021 में वो इंग्लैंड के खिलाफ 90 में आउट हुए. फिर साल 2022 में वो 2 बार यानी की श्रीलंका और बांग्लादेश के खिलाफ 90 में आउट हुए और शतक से चूक गए और फिर साल 2024 में न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट में. पंत जिन स्कोर्स पर अब तक आउट हुए हैं वो 91, 92, 92, 93, 96, 97, 99 है.
2000 के बाद से टेस्ट में सबसे ज्यादा बार 90 के स्कोर पर आउट होने वाले खिलाड़ी
8 - एबी डिविलियर्स
8 - सचिन तेंदुलकर
7 - ऋषभ पंत
7 - एलेस्टर कुक
7 - मैथ्यू हेडन
टेस्ट में 99 के स्कोर पर आउट होने वाले विकेटकीपर
ब्रेंडन मैक्कलम बनाम श्रीलंका, नेपियर, 2005
एमएस धोनी बनाम इंग्लैंड नागपुर, 2012
जॉनी बेयरस्टो बनाम दक्षिण अफ्रीका, मैनचेस्टर, 2017
ऋषभ पंत बनाम न्यूजीलैंड, बेंगलुरु, 2024
बता दें कि चौथे दिन ऐसा लग नहीं रहा था कि पंत न्यूजीलैंड के खिलाफ मैदान पर उतर पाएंगे क्योंकि विकेटकीपर बल्लेबाज को विकेटकीपिंग के दौरान घुटने पर गेंद लग गई थी. लेकिन पंत बैटिंग के लिए आए और फिर सरफराज खान के साथ मिलकर इस बल्लेबाज ने पारी को आगे बढ़ाया. पंत ने इस दौरान एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर 2500 रन भी पूरे किए. वो ऐसा करने वाले भारत के सबसे तेज बल्लेबाज बन चुके हैं.
ये भी पढ़ें: