IND vs NZ, Rohit Sharma : 'हमें सजा मिली और सब कुछ खत्म...', न्यूजीलैंड के सामने हार के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने क्यों कहा ऐसा ?

IND vs NZ, Rohit Sharma : बेंगलुरु के मैदान में 46 रन पर ढेर होने वाली टीम इंडिया ने पलटवार करने की काफी कोशिश की लेकिन न्यूजीलैंड ने भारत को अंत में आठ विकेट से हराया.

Profile

Shubham Pandey

Rohit Sharma and Gautam Gambhir in frame

रोहित शर्मा और गौतम गंभीर

Highlights:

IND vs NZ, Rohit Sharma : भारत को मिली आठ विकेट से हार

IND vs NZ, Rohit Sharma : टीम इंडिया के कप्तान रोहित ने कही दिल की बात

IND vs NZ, Rohit Sharma : बेंगलुरु के मैदान में न्यूजीलैंड की टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टेस्ट टीम इंडिया को आठ विकेट से धूल चटाई. टीम इंडिया के लिए इस टेस्ट मैच में रोहित शर्मा के एक फैसले से भारत को भारी नुकसान हुआ. अब माना जा रहा हा कि रोहित के उसी फैसले के चलते टीम इंडिया को बेंगलुरु में हार झेलनी पड़ी. जिस पर रोहित ने खुद हार के बाद स्वीकारा कि हमने गलतियां की और उसकी सजा मिली है. 

रोहित शर्मा ने क्या कहा ?


रोहित शर्मा ने बेंगलुरु में हार के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 

जब भी आप किसी विरोधी टीम के खिलाफ मैदान में उतरते हैं तो उसकी कमजोरी और ताकत के बारे में पूरी जानकारी हासिल करके ही आते हैं. हमने न्यूजीलैंड के श्रीलंका दौरे के मैच भी देखे थे और पूरी तरह से प्लानिंग की थी. इसलिए प्लानिंग में कोई कमी नहीं थी. लेकिन हमने गलतियां की है और उसकी सजा मिली है. लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि सब कुछ खत्म हो गया है. हम वापसी करने की पूरी कोशिश करेंगे. 


रोहित के फैसले से 46 पर सिमट गई थी टीम इंडिया 

बेंगलुरु टेस्ट मैच का पहला दिन बारिश के चलते पूरी तरह से धुल गया था. इसके बाद दूसरे दिन काले बादलों के बीच रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. जिसका फायदा न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों को हुआ और उन्होंने भारत को उसके घर में अभी तक के सबसे कम 46 रन के स्कोर पर ही ऑलआउट कर दिया. इसके बाद न्यूजीलैंड ने 402 रन बनाए और टीम इंडिया 356 रन से पीछे हो गई थी. दूसरी पारी में सरफराज खान के 150 रन की पारी से भारत ने न्यूजीलैंड को 107 रन का लक्ष्य दिया. जिसे कीवी टीम से आसानी से हासिल करते हुए साल 1988 के बाद पहली बार भारत में टेस्ट जीत दर्ज की है. 

ये भी पढ़ें

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share