IND vs NZ : भारत और न्यूजीलैंड के बीच पुणे टेस्ट मैच के दौरान गेंदबाजी में जहां वाशिंगटन सुंदर ने आते ही सात विकेट झटके. वहीं इसके बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा बल्लेबाजी में कुछ ख़ास नहीं कर सके. पहले दिन के अंत के समय रोहित नौ गेंद में बिना खाता खोले टिम साउदी की गेंद पर क्लीन बोल्ड होकर चलते बने. जिससे टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड की पहली पारी 259 रन पर समेटने के बाद दिन की समाप्ति तक एक विकेट पर 16 रन बना लिए थे. जिसके बाद संजय मांजरेकर ने रोहित शर्मा की बल्लेबाजी को लेकर बड़ा बयान दिया.
ADVERTISEMENT
रोहित शर्मा का डिफेंस कमजोर
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में एक भी फिफ्टी नहीं जड़ सके थे. जबकि बेंगलुरु टेस्ट की दूसरी पारी में 52 रन ही बना सके थे. जिसके चलते रोहित की बैटिंग को लेकर संजय मांजरेकर ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से बातचीत में कहा,
उनका डिफेंस कमजोर नजर आया और ये चिंता का विषय बन चुका है. वह शानदार खिलाड़ी हैं लेकिन उनको अपने डिफेंस पर काम करना होगा. वह अच्छा कर रहे हैं लेकिन जब पहली पारी में गेंद कुछ हरकत कर रही होती है..जिसके बारे में हम सभी बात भी करते हैं कि रोहित का करियर की शुरुआत में डिफेंस काफी ढीला था. वह आगे बढ़ने की बजाए बल्ले से खेलने के लिए जाते हैं. यही चीज एक बार फिर से शुरू हो गई है.
मांजरेकर ने आगे कहा,
जब इंग्लैंड में उनका शानदार दौरा गया था तो उस समय भी वह यही चीज कर रहे थे. फ्रंट पैड कभी भी उनका विराट कोहली के जितना आगे नहीं जाता. लेकिन वह ऑफ स्टंप के बाहर जाती गेंद को छोड़ने में सफल रहे हैं. मुझे लगता है कि उन्होंने रोहित को गेंदबाजी करने का तरीका खोज लिया है. उनको गेंद खेलने पर वो सभी मजबूर कर रहे हैं.