वॉशिंगटन सुंदर ने पुणे टेस्ट में 7 विकेट लेने के बाद ऐसा बयान दे दिया जो गौतम गंभीर और रोहित शर्मा को खुश कर देगा

वॉशिंगटन सुंदर ने पुणे टेस्ट में 7 विकेट लेने के बाद ऐसा बयान दे दिया जो गौतम गंभीर और रोहित शर्मा को खुश कर देगा
India's Washington Sundar greets spectators after taking a five-wicket haul during the first day of the second Test cricket match between India and New Zealand

Highlights:

वाशिंगटन सुंदर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 7 विकेट लिए

सुंदर और अश्विन की बदौलत न्यूजीलैंड की टीम 259 रन पर सिमट गई

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पुणे के मैदान पर दूसरा टेस्ट खेला जा रहा है जिसमें न्यूजीलैंड की पूरी टीम ने पहली पारी में 259 रन बनाए हैं. इसके जवाब में टीम इंडिया ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 1 विकेट गंवा 16 रन बना लिए हैं. भारत के लिए बुरी खबर ये है कि उनके कप्तान रोहित शर्मा बिना खाता खोले पवेलियन लौट चुके हैं. और फिलहाल क्रीज पर यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल हैं. दोनों ही बल्लेबाज संभलकर खेल रहे हैं लेकिन न्यूजीलैंड के स्पिनर्स को भी पिच से काफी ज्यादा मदद मिल रही है. 

गंभीर- रोहित को किया याद

न्यूजीलैंड को 259 रन पर ढेर करने का श्रेय वाशिंगटन सुंदर को जाता है. इस गेंदबाज ने टीम इंडिया की टेस्ट टीम में 45 महीने बाद वापसी की और आते ही धमाका कर दिया. सुंदर ने अकेले दम पर 7 विकेट लिए जबकि अश्विन को 3 विकेट मिले. ऐसे में पहली बार ऐसा हुआ है जब दो दाहिने हाथ के स्पिनर्स ने पूरे 10 विकेट लिए हैं.
 
7 विकेट लेने के बाद सुंदर ने कहा कि, मैं पहले टेस्ट का हिस्सा नहीं था और मुझे सिर्फ इस टेस्ट के लिए बुलाया गया. ऐसे में मुझे प्लेइंग 11 में शामिल किया गया और इसके लिए मैं कोच और कप्तान का शुक्रगुजार हूं. मैं जो अभी महसूस कर रहा हूं वो कफी अलग है. 

सुंदर और अश्विन का रिकॉर्ड

वाशिंगटन सुंदर ने 3 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करते हुए न्यूजीलैंड के बल्लेबाजी क्रम को तहस-नहस कर दिया. उन्होंने मैच में 59 रन देकर कुल 7 विकेट लिए. अब वह पुणे के एमसीए स्टेडियम में पांच विकेट लेने वाले भारत के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. कुल मिलाकर वह ऑस्ट्रेलिया के स्टीफन ओ'कीफ के बाद मैदान पर पांच विकेट लेने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. यह पुणे के एमसीए स्टेडियम में किसी खिलाड़ी के जरिए अब तक का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़ा भी है. न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने सात विकेट के साथ, वाशिंगटन सुंदर टेस्ट मैचों में न्यूजीलैंड के खिलाफ 7 या उससे अधिक विकेट लेने वाले चौथे गेंदबाज बन गए. वह यह बड़ी उपलब्धि हासिल करने वाले एस वेंकटराघवन, इरापल्ली प्रसन्ना और रविचंद्रन अश्विन जैसे गेंदबाजों में शामिल हो गए हैं. सुंदर के अलावा, रविचंद्रन अश्विन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली पारी में तीन विकेट लिए. अब उनके पास विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के इतिहास में 189 विकेट हैं. वह अब विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं, उन्होंने नाथन लायन के 187 विकेटों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है.
 

ये भी पढ़ें:

IND vs NZ 1st day stumps: रोहित शर्मा जीरो पर आउट, भारत 243 रन पीछे, दूसरे दिन गिल-यशस्वी को इस खिलाड़ी से बचना होगा

तमिलनाडु के दो लड़कों ने रचा इतिहास, भारत के लिए पहली बार ऑफ स्पिनर्स ने लिए टेस्ट पारी के सभी 10 विकेट