भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट का पहला दिन टीम इंडिया के नाम रहा. आर अश्विन और वाशिंगटन सुंदर ने मिलकर कीवी बल्लेबाजों की हालत खराब कर दी. दोनों की धांसू गेंदबाजी का ये आलम रहा कि न्यूजीलैंड के सभी 10 बल्लेबाजों को इन दो गेंदबाजों ने ही मिलकर पवेलियन भेज दिया. इसमें सुंदर ने सबसे ज्यादा 7 विकेट. वहीं अश्विन ने पहले तीन विकेट लिए. इस तरह न्यूजीलैंड की पूरी टीम पहली पारी में सिर्फ 259 रन ही बना पाई. हालांकि टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर नहीं है क्योंकि कप्तान रोहित शर्मा को टिम साउदी ने 0 पर पवेलियन भेज दिया है. भारत ने 1 विकेट गंवा 16 रन बना लिए हैं और टीम इंडिया अभी भी 243 रन से पीछे है. क्रीज पर फिलहाल यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल हैं.
सुंदर ने लिए 7 विकेट और अश्विन के पाले में गए 3
भारत की जब बल्लेबाजी आई तो न्यूजीलैंड ने दूसरे छोर से स्पिनर्स लगा दिए. ऐसे में गिल को एजाज पटेल और मिचेल सैंटनर ने काफी ज्यादा तंग किया. हालांकि यहां दूसरे दिन भारतीय बल्लेबाजों को एजाज पटेल से बचकर रहना होगा क्योंकि इस गेंदबाज की गेंदें अभी से ही काफी ज्यादा घूम रही हैं.
न्यूजीलैंड की पारी में शुरुआती तीन विकेट आर अश्विन ने लिए थे, मगर इसके बाद सुंदर ने कहर बरपा दिया. अगले सात विकेट सुंदर ने लिए, जिसमें से पांच बल्लेबाजों को उन्होंने बोल्ड किया. इसी के साथ उन्होंने गंभीर के भरोसे को सही साबित कर दिया.
बता दें कि सीरीज के पहले टेस्ट में बेंगलुरु में करारी हार के बाद अचानक सुंदर को टीम में शामिल किया गया था. उनके चयन पर काफी सवाल भी उठे थे. जिस पर गंभीर ने बताया था कि आखिर क्यों उन्हें टीम में चुना गया है. गंभीर का कहना था कि न्यूजीलैंड टीम में कई बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और वो एक ऐसा गेंदबाज चाहते थे, जो उनके खिलाफ अच्छी गेंदबाजी करेंगे. ऐसे में सुंदर उनके लिए एक अच्छा विकल्प है. गंभीर की इस रणनीति को सुंदर ने पहले दिन सही साबित कर दिया है.
रचिन और कॉनवे ने बनाए सबसे ज्यादा रन
न्यूजीलैंड की पारी की बात करें तो श्विन ने कप्तान टॉम लाथम और विल यंग को आउट करके न्यूजीलैंड को पहले सेशन में दो झटके दे दिए थे. हालांकि इसके बाद डेवॉन कॉनवे और रवींद्र ने मिलकर पारी को संभालने की कोशिश की और स्कोर को 138 रन तक पहुंचाया. अश्विन ने कॉनवे को 76 रन पर आउट करके इस पार्टनरशिप को तोड़ दिया. इसके बाद तो न्यूजीलैंड के लिए अकेले सुंदर ही काफी थे.
सुंदर ने रवींद्र को 65 रन पर आउट करके इस मैच में अपना खाता खोला. साथ ही कीवी टीम को एक चेतावनी भी दे दी. मेहमान टीम को 197 रन के स्कोर पर रवींद्र के रूप में चौथा झटका. इसके बाद तो मेहमान टीम अपने खाते में सिर्फ 62 रन और जोड़ पाई और सुंदर के सामने घुटने टेके. कॉनवे और रवींद्र के अलावा मिचेल सैंटनर ही 30 से ऊपर पहुंच सके. उन्होंने 33 रन बनाए. हालांकि इसके बाद और कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया और पूरी टीम 259 रन पर ढेर हो गई.
ये भी पढ़ें:
बड़ी खबर: भारतीय कप्तान न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से बाहर, टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका