PAK vs ENG : पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी और अंतिम मुकाबला रावलपिंडी के मैदान में जारी है. इसके पहले दिन पाकिस्तान के लिए एक बार फिर से नोमन अली और साजिद खान ने मिलकर गेंदबाजी का जिम्मा संभाला. जबकि पाकिस्तान के टेस्ट क्रिकेट इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब किसी टेस्ट मैच के पहले दिन दोनों स्पिनर गेंदबाजों ने खेल का आगाज किया. इस दौरान ही जब इंग्लैंड के तीन विकेट जल्दी गिर चुके थे. तभी पाकिस्तान के रिजवान ने इंग्लैंड के बैजबॉल का मजाक बनाया तो ऑस्ट्रेलियाई फैंस ने भी मजे लिए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.
रिजवान के बयान से मचा हंगामा
दरअसल, पाकिस्तान के साजिद खान और नोमान अली ने मिलकर इंग्लैंड को बढ़िया शुरुआत नहीं करने दी और 80 रन के स्कोर तक तीन विकेट गिर चुके थे. तभी पारी के 22वें ओवर में जब नोमान अली गेंदबाजी कर रहे थे तो विकेटकीपर रिजवान ने कहा कि नो मोर बैजबॉल (अब कोई बैजबॉल नहीं). रिजवान का यही बयान सोशल मीडिया में जमकर वायरल वायरल हुआ तो ऑसी आर्मी नाम के एक अकाउंट ने लिखा कि बैजबॉल पाकिस्तान में पैदा हुआ और यहीं मर रहा है.
इंग्लैंड के लिए जैमी स्मिथ ने बनाए 91 रन
वहीं मैच की बात करें तो इंग्लैंड के 100 रन के भीतर ही 98 रन के स्कोर तक पांच विकेट गिर चुके थे. जबकि इसके बाद भी साजिद खान और नोमान अली की फिरकी का कहर इंग्लैंड की टीम नहीं झेल सकी. जिससे इंग्लैंड के खबर लिखे जाने वक 244 रन के स्कोर पर आठ विकेट गिर चुके थे. इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जैमी स्मिथ ने 119 गेंद में चार चौक और सात छक्के से 91 रन की पारी खेली. जबकि चार विकेट साजिद खान और तीन विकेट नोमान अली ले चुके थे.
ये भी पढ़ें
- WTC Points Table : पुणे टेस्ट के बीच न्यूजीलैंड को तगड़ा झटका, साउथ अफ्रीका की जीत से बिगड़े समीकरण, भारत-ऑस्ट्रेलिया पर भी संकट!
- सरफराज खान ने LIVE मैच में किया 'जादू', इधर से उधर भागकर विकेट ले आए, रोहित शर्मा भी मान गए लोहा, ऋषभ पंत को भनक तक नहीं लगी, Video
- 'केएल के लिए दुःख होता है', भारत-न्यूजीलैंड के बीच पुणे टेस्ट मैच से पहले संजय मांजरेकर ने राहुल पर साधा निशाना, कहा - 8 शतक बनाने के बाद भी...