IND vs NZ : न्यूजीलैंड ने जीता टॉस, केएल राहुल सहित 3 खिलाड़ी टीम इंडिया से बाहर, जानें दोनों टीमों की Playing XI

IND vs NZ : भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे पुणे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लाथम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.

Profile

SportsTak

रोहित शर्मा और टॉम लाथम

रोहित शर्मा और टॉम लाथम

Highlights:

IND vs NZ : न्यूजीलैंड ने जीता टॉस

IND vs NZ : टीम इंडिया में हुए तीन बड़े बदलाव

IND vs NZ : भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच अब पुणे में खेला जाना है. इसके लिए न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लाथम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. जिसके साथ ही दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन (Team India Playing XI) सामने आ गई है. न्यूजीलैंड की टीम में एक बड़ा बदलाव हुआ और मैट हेनरी की जगह मिचेल सैंटनर को शामिल किया. हेनरी निगल के चलते मैच से बाहर हैं. वहीं भारतीय टीम में तीन बड़े बदलाव हुए केएल राहुल, सिराज और कुलदीप यादव टीम में जगह नहीं बना सके. उनकी जगह आकशदीप, वाशिंगटन सुंदर और शुभमन गिल की एंट्री हुई है. 


सीरीज जीतने उतरेगी न्यूजीलैंड 


श्रीलंका दौरे पर हार के बाद न्यूजीलैंड की टीम ने भारत के सामने दमदार वापसी करते हुए बेंग्लुरु टेस्ट मैच में जीत दर्ज की. जिससे न्यूजीलैंड की टीम सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है और वह पुणे में सीरीज पर कब्जा जमाने उतरेगी. इतना ही नहीं साल 1988 के बाद पहली बार कोई कीवी टीम भारत में टेस्ट जीत दर्ज कर सकी थी. जबकि रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया अब पलटवार करके सीरीज को 1-1 की बराबरी पर लाकर फिर अंतिम टेस्ट मैच में भी जीत के साथ घर में सीरीज जीत दर्ज रकना चाहेगी. 

भारत का पलड़ा भारी 


भारत और न्यूजीलैंड के बीच अभी तक टेस्ट क्रिकेट इतिहास में कुल 63 मुकाबले खेले जा चुके हैं. जिसमें भारत ने 22 मैचों में जीत दर्ज की जबकि न्यूजीलैंड की टीम 14 मैच ही जीत सकी है. इसके अलावा 27 मैच बराबरी पर समाप्त हुए हैं.


टीम इंडिया की Playing XI :- यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, रवींद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह.

न्यूजीलैंड की Playing XI :- टॉम लाथम (कप्तान), डेवोन कॉनवे, विल यंग, ​​रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, टिम साउदी, मिचेल सेंटनर, एजाज पटेल, विलियम ओरोर्के.

ये भी पढे़ं

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share