IND vs NZ: 46 रन पर ढेर हुई टीम इंडिया तो रोहित शर्मा ने मानी अपनी गलती, प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवालों के दिए जवाब, कहा- मैंने पिच...

रोहित शर्मा ने पहले टेस्ट का दूसरा दिन खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उनसे सुबह पिच पढ़ने में गलती हो गई जिसके चलते टीम इंडिया का हालत ये है.

Profile

SportsTak

rohit sharma during press conference

rohit sharma during press conference

Highlights:

रोहित शर्मा ने दिन के अंत में अपनी गलती मानी है

रोहित ने कहा कि उनसे पिच पढ़ने में गलती हो गई

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट का दूसरा दिन आंधी की तरह आया जिसमें सभी बल्लेबाज उड़ गए. न्यूजीलैंड के पेसर्स की स्विंग के आगे सभी बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए. पूरी टीम सिर्फ 46 रन पर ही ढेर हो गई. इस दौरान 5 बल्लेबाज ऐसे रहे जो बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. इस बीच दिन खत्म होने के बाद तीखे सवालों का जवाब देने खुद कप्तान रोहित शर्मा आए. रोहित ने इस दौरान अपनी गलती मानी और कहा कि सुबह उनसे पिच पढ़ने में गलती हो गई. 

मैंने पिच पढ़ने में गलती कर दी: रोहित

रोहित ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हां पिच पढ़ने में मुझसे गलती हो गई. बिल्कुल मैं पिच को सही ढंग से पढ़ नहीं पाया और इसी का नतीजा है कि हम इस स्थिति में फंसे हैं.  रोहित ने आगे कहा कि इस पिच पर सीमर्स को ज्यादा मदद मिल रही है. अब जब हम 46 रन पर आउट हो चुके हैं तो हम यही कह सकते हैं कि हमारी शॉट सेलेक्शन उतनी खास नहीं थी. हमारे लिए ये बेहद खराब दिन था. कई बार आप कुछ अलग करना चाहते हैं लेकिन आपका प्लान कामयाब नहीं हो पाता है.

46 रन पर ढेर होने वाली टीम इंडिया की पहली पारी के जवाब में न्यूजीलैंड ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट गंवा कुल 180 रन बना लिए हैं. न्यूजीलैंड की टीम 134 रन की लीड पर है. बता दें कि दोनों ही टीमों के बीच पहला दिन बारिश के चलते धुल गया था. भारत को 46 रन पर ढेर करने के पीछे सबसे बड़ा हाथ मैट हेनरी और विलियम ओरोर्के का है. हेनरी ने 5 और विलियम ने कुल 4 विकेट लिए. वहीं टिम साउदी ने 1 विकेट लिए. 

न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी की बात करें तो कप्तान टॉम लाथम ने 15 रन, डेवोन कॉनवे ने सबसे ज्यादा 91 रन और विल यंग ने 33 रन बनाए हैं. फिलहाल क्रीज पर रचिन रवींद्र 22 और डेरिल मिचेल 14 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत की तरफ से कुलदीप यादव ने 1, आर अश्विन ने 1 और रवींद्र जडेजा ने एक विकेट लिए हैं.

ये भी पढ़ें: 

IND vs NZ, 1st Test, Day 2: डेवॉन कॉनवे के दम पर बेंगलुरु टेस्‍ट में न्‍यूजीलैंड 134 रन से आगे, टीम इंडिया को 46 पर समेटने के बाद दूसरे दिन तीन विकेट पर बनाए 180 रन=

IND vs NZ: केएल राहुल बीच मैच में कैच लेने से डरे तो रोहित शर्मा हुए आग बबूला, विराट ने भी दिया अजीब रिएक्शन, VIDEO

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share