IND vs NZ : रोहित शर्मा ने जीता टॉस, टीम इंडिया से बाहर शुभमन गिल तो दोहरा शतक जड़ने वाले की एंट्री, जानें दोनों टीमों की Playing XI

IND vs NZ : भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला बेंगलुरु के मैदान में होना है और इसके लिए टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया.

Profile

Shubham Pandey

शुभमन गिल

शुभमन गिल

Highlights:

IND vs NZ : भारत-न्यूजीलैंड के बीच पहले टेस्ट का आगाज

IND vs NZ : टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने जीता टॉस

IND vs NZ : भारत और न्यूजीलैंड के बीच बेंगलुरु में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच का पहला दिन बारिश के चलते पूरी तरह से धुल गया. लेकिन काले बादलों के बीच दूसरे दिन थोड़ा मौसम खुला तो मैदान में खिलाड़ी नजर आए. इस बीच टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. जिसके साथ ही दोनों टीमों की Playing XI भी सामने आ गई है. भारत ने अपनी टीम में दो बड़े बदलाव किए और शुभमन गिल की जगह सरफराज खान को मौका दिया गया है. सरफराज ने हाल ही में ईरानी कप में दोह्सरा शतक ठोका था और अब बेंगलुरु के मैदान में भी बड़ी पारी खेलते नजर आएंगे. जबकि आकाश दीप की जगह कुलदीप यादव को टीम में रखा गया है. 

भारत जारी रखना चाहेगा जीत का क्रम 

टीम इंडिया की बात करें तो न्यूजीलैंड के खिलाफ मैदान में उतरने से पहले उसने बांग्लादेश को घर में 2-0 से बुरी तरह हराया. जिससे अब टीम इंडिया घर में टेस्ट सीरीज जीत के क्रम को जारी रखना चाहेगी. वहीं न्यूजीलैंड की टीम को श्रीलंका दौरे पर दोनों टेस्ट मैचों में बुरी तरह हार का सामान करना पड़ा था. न्यूजीलैंड के सामने श्रीलंकाई स्पिनर पहेली बने थे. जिसके बाद अब भातीय स्पिनर अश्विन और जडेजा के सामने उनके बल्लेबाजों की अग्निपरीक्षा होगी. 

भारत का पलड़ा भारी 


भारत और न्यूजीलैंड के बीच अभी तक टेस्ट क्रिकेट इतिहास में 63 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से 22 मैच टीम इंडिया ने तो न्यूजीलैंड की टीम 13 टेस्ट मैच ही जीत सकी है. इन दोनों देशों के बीच 27 मैच ड्रॉ रहे हैं. इस लिहाज से टीम इंडिया का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. 


टीम इंडिया की Playing XI :-  रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

 

न्यूजीलैंड की  Playing XI :- टॉम लाथम (कप्तान), डेवोन कॉनवे, विल यंग, ​​रचिन रविंद्र, डेरिल मिचेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मैट हेनरी, टिम साउथी, एजाज पटेल, विलियम ओरोर्के

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share