IND vs NZ: वाशिंगटन सुंदर ने फेंकी ड्रीम डिलीवरी, रचिन रविंद्र रह गए हक्के- बक्के, हो गए क्लीन बोल्ड, VIDEO

IND vs NZ: वाशिंगटन सुंदर के 7 विकेट की बदौलत भारत ने न्यूजीलैंड को पहली पारी में 259 रन पर ढेर कर दिया है. सुंदर इस मैदान पर 7 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं.

Profile

Neeraj Singh

SportsTak-Hindi

India's Washington Sundar celebrates with his teammates Rohit Sharma (R) and Ravindra Jadeja (C) after taking the wicket of New Zealand's Rachin Ravindra

Highlights:

IND vs NZ: वाशिंगटन सुंदर ने कमाल कर दिया है

IND vs NZ: इस गेंदबाज ने अपने नाम 7 विकेट ले लिए हैं

तमिलनाडु के स्टार ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को कुलदीप यादव की जगह न्यूजीलैंड के खिलाफ पुणे टेस्ट के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया. ऐसे में इस खिलाड़ी ने महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन में कमाल कर दिया है. 25 साल के इस स्पिनर ने इंग्लैंड के खिलाफ मार्च 2021 में आखिरी बार टेस्ट मैच खेला था. इस गेंदबाज ने रचिन रवींद्र को वो गेंद डाली की युवा बैटर पूरी तरह चौंक गया और क्लीन बोल्ड हो गया. 

सुंदर ने लिए 7 विकेट


रचिन रवींद्र की 65 रन की पारी को सुंदर ने खत्म किया. ये बल्लेबाज क्रीज पर पूरी तरह सेट हो चुका था. रवींद्र ने 105 गेंदों पर ये पारी खेली. अपनी पारी में इस बल्लेबाज ने 5 चौके और एक छक्का लगाया. उन्होंने अपनी पारी में कई बेहतरीन शॉट्स खेले. लेकिन सुंदर की गेंद इतनी ज्यादा बेहतरीन थी कि वो चौंक गए. उन्हें 60वें ओवर की पहली गेंद पर पवेलियन भेजा गया. 

 

बता दें कि सुंदर को पहला विकेट 3.5 साल बाद मिला है. उन्होंने जो गेंद डाली वो इतनी कमाल थी कि किसी भी बल्लेबाज के लिए इसको खेलना मुश्किल हो सकता था. ऐसे में सुंदर की ये ड्रीम डिलीवरी काफी ज्यादा वायरल हो रही है. बता दें कि रचिन को आउट करने के बाद सुंदर ने टॉम ब्लंडेल को आउट किया.  इसके बाद उन्होंने डेरिल मिचेल,  ग्लेन फिलिप्स, टिम साउदी और एजाज पटेल को आउट कर 5 विकेट पूरे किए.

बता दें कि सुंदर को पहले टेस्ट के बाद टीम इंडिया के भीतर शामिल किया गया था. ऐस में किसी ने नहीं सोचा था कि उन्हें प्लेइंग 11 में मौका मिलेगा. लेकिन प्लेइंग 11 में आते ही उन्होंने कमाल कर दिया. 5 विकेट लेने के बाद उन्होंने कुल 7 विकेट अपने नाम किए. सुंदर 23.1 ओवरों में 59 रन देकर कुल 7 विकेट लिए. 

न्यूजीलैंड की पारी की बात करें तो पूरी टीम 259 रन पर ढेर हो गई. यहां टीम की तरफ से डोवेन कॉनवे ने सबसे ज्यादा 76. जबकि रचिन रवींद्र ने 65 रन की पारी खेली. इस तरह भारत ने पहले दिन ही न्यूजीलैंड को ढेर कर दिया.
 

ये भी पढ़ें: 

'बैजबॉल पाकिस्तान में पैदा हुआ और यहीं मर रहा है', रिजवान ने इंग्लैंड का बनाया मजाक तो ऑस्ट्रेलियाई फैंस ने भी लिए मजे, देखें Video

बड़ी खबर: भारतीय कप्‍तान न्‍यूजीलैंड के खिलाफ मैच से बाहर, टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share