बड़ी खबर: भारत की पुणे टेस्ट से पहले बढ़ गई ताकत, सुपरस्टार खिलाड़ी हो गया फिट, अब दुगुनी ताकत से न्यूजीलैंड से लेगा पंगा!

ऋषभ पंत बेंगलुरु में पहले टेस्ट के दौरान कीपिंग करते हुए चोट लग गई थी. रवींद्र जडेजा की एक गेंद उनके घुटने पर लगी थी और इसके चलते वे कीपिंग नहीं कर पाए थे.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

Highlights:

ऋषभ पंत ने दूसरी पारी में शानदार बैटिंग करते हुए 99 रन की पारी खेली थी.

ऋषभ पंत को उसी घुटने पर चोट लगी थी जिसकी सर्जरी हुई थी.

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ पुणे टेस्ट से पहले अच्छी खबर है. विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को दूसरे टेस्ट में खेलने के लिए फिट घोषित कर दिया गया है. उन्हें बेंगलुरु में पहले टेस्ट के दौरान कीपिंग करते हुए चोट लग गई थी. रवींद्र जडेजा की एक गेंद उनके घुटने पर लगी थी और इसके चलते वे कीपिंग नहीं कर पाए थे. हालांकि पंत ने दूसरी पारी में शानदार बैटिंग करते हुए 99 रन की पारी खेली थी. सरफराज खान के साथ उन्होंने जबरदस्त साझेदारी करते हुए भारत की तरफ से पलटवार किया था.हालांकि इस दौरान पंत कई बार लड़खड़ाते हुए दिखे थे.

दी इंडियन एक्सप्रेस की खबर के अनुसार, पंत पहले टेस्ट की दूसरी पारी में इंजेक्शन लेकर खेलने उतरे थे. इसके बाद भी वे दर्द में थे. हालांकि अब वे रिकवर कर चुके हैं और 24 अक्टूबर से पुणे में होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए फिट और उपलब्ध हैं.

पंत को सर्जरी वाले पैर पर ही लगी थी चोट

 

पंत को उसी घुटने पर चोट लगी थी जिसका दिसंबर 2022 में कार हादसे के बाद ऑपरेशन हुआ था. उनके बाहर जाने के बाद बेंगलुरु टेस्ट में ध्रुव जुरेल ने कीपर के दस्ताने पहने थे. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बेंगलुरु टेस्ट गंवाने के बाद पंत की चोट पर अपडेट दी थी. उन्होंने कहा था कि टीम मैनेजमेंट उनके बारे में काफी सतर्क है.

रोहित ने कहा था- उसको लेकर ज्यादा सावधान हैं

 

उन्होंने कहा था, 'उसके पैर का बड़ा ऑपरेशन हुआ है. इसलिए हम जानते हैं कि वह किस हाल से गुजरा है. उसकी कई छोटी और एक घुटने की बड़ी सर्जरी हुई है.  ईमानदारी से कहूं तो पिछले एक-डेढ़ साल में वह काफी दर्द से गुजरा है. इसलिए उसके बारे में थोड़ा ज्यादा सावधान हैं. जब वह बैटिंग कर रहा था तब भी वह दौड़ने में परेशान हो रहा था. वह केवल गेंद को मारना चाह रहा था.'

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share