Rishabh Pant : भारत और न्यूजीलैंड के बीच बेंगलुरु के मैदान में सरफराज खान ने जहां 150 रनों की यादगार पारी खेली. वहीं ऋषभ पंत सिर्फ एक रन से रिकॉर्ड शतक जमाने से चूक गए. पंत जैसे ही 99 रन पर क्लीन बोल्ड हुए तो नॉन स्ट्राइक एंड पर मौजूद केएल राहुल से लेकर टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम तक मायूसी छा गई. इस तरह पंत जब एक रन से चूके तो वह महेंद्र सिंह धोनी के बड़े रिकॉर्ड को नहीं तोड़ सके जबकि 99 पर आउट होने वाले बल्लेबाजों के दर्द भरे क्लब में उनकी भी एंट्री हो गई.
ADVERTISEMENT
2 बड़े रिकॉर्ड को तोड़ने से चूके पंत
दरअसल, बेंगलुरु के मैदान में ऋषभ पंत भारत के लिए बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज सबसे अधिक टेस्ट शतक जमाने से महज एक रन ही दूर रह गए थे. पंत अगर न्यूजीलैंड के सामने शतक जड़ देते तो वह महेंद्र सिंह धोनी के छह टेस्ट शतकों के रिकॉर्ड को तोड़कर सबसे अधिक सात शतक जड़ने वाले पहले विकेटकीपर बल्लेबाज बन जाते. लेकिन किस्मत खराब रही और पारी के 89वें ओवर की पहली गेंद पर वह क्लीन बोल्ड होकर चलते बने. इसके साथ ही पंत टेस्ट क्रिकेट में न्यूजीलैंड के सामने टेस्ट शतक जमाने वाले भारत के पहले विकेटकीपर भी नहीं बन सके.
धोनी और सहवाग के क्लब में शामिल हुए पंत
105 गेंद में नौ चौके और पांच छक्के से 99 रन पर आउट होने वाले ऋषभ पंत का नाम भारत के उन बल्लेबाजों के दर्द भरे क्लब में शामिल हो गया. जब वह भी टेस्ट में शतक बनाने से सिर्फ एक रन से चूक गए थे. इस लिस्ट में एमएस धोनी का नाम भी शामिल है.
भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में 99 पर आउट होने वाले बल्लेबाज :-
ऋषभ पंत बनाम न्यूजीलैंड, बेंगलुरु, 2024
मुरली विजय बनाम ऑस्ट्रेलिया, एडिलेड, 2014
एमएस धोनी बनाम इंग्लैंड, नागपुर, 2012
वीरेंद्र सहवाग बनाम श्रीलंका, कोलंबो, 2010
सौरव गांगुली बनाम इंग्लैंड, नॉटिंघम, 2002
सौरव गांगुली बनाम श्रीलंका, नागपुर, 1997