न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु के मैदान पर पहले टेस्ट में हार के बाद टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने रोहित शर्मा की कप्तानी पर निशाना साधा और उनके फैसलों को लेकर सवाल उठाए हैं. न्यूजीलैंड की टीम को 107 रन का लक्ष्य मिला था और टीम ने इसे आखिरी दिन हासिल कर लिया. इसके अलावा न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 8वें विकेट के लिए 137 रन जोड़े जिसके बाद रोहित की कप्तानी पर सवाल उठने लगे. इसके अलावा ये भी कहा जा रहा है कि जब न्यूजीलैंड ने 107 रन के लक्ष्य के जवाब में 10 रन बना दिए थे तब वो अश्विन को लेकर क्यों नहीं आए. इस दौरान उन्होंने सिराज का इस्तेमाल किया जो खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं.
ADVERTISEMENT
रोहित के फैसलों से हैरान था मैं
ईएसपीएनक्रिकइंफो पर बात करते हुए संजय मांजरेकर ने कहा कि पेसर्स के साथ ऐसा होता है कि आपको विकेट मिल सकता है. लेकिन हमेशा बल्ले का एड्ज लगकर रन आते रहते हैं. मैं रोहित के फैसलों को देख हैरान रह गए. मुझे लगता है कि ये टेस्ट मैच रोहित के लिए रणनीति के हिसाब से उतना शानदार नहीं रहा. सिराज को आप एक- दो ओवर दे सकते हो. बुमराह से लंबे स्पेल करवा सकते हो. लेकिन जब बोर्ड पर इतने कम रन हो तो आप सिराज को 6 ओवर नहीं दे सकते.
मांजरेकर ने आगे कहा कि जब पिच पर उतनी ज्यादा टर्न नहीं थी तो आप नई गेंद से अश्विन को ला सकते थे. इससे कीवी बल्लेबाजों को मुश्किल होती लेकिन वो बुमराह के साथ गए. बता दें कि न्यूजीलैंड ने 36 साल बाद भारत में टेस्ट मैच जीता है.
रोहित ने मैच के बाद पोस्ट मैच में कहा कि हमारी टीम ने दूसरी पारी में बल्ले के साथ कमाल किया. पहली पारी में हम ऐसा नहीं कर पाए. ऐसे में हमें पता था कि आगे क्या करना है और साथी खिलाड़ी खड़े भी रहे. कुछ साझेदारियां टीम के लिए बेहद अहम साबित हुईं जिससे हम मैच में वापसी कर पाएं. हम दूसरी पारी में भी जल्दी आउट हो सकते थे लेकिन मैं लड़कों के प्रदर्शन से खुश हूं.
बता दें कि भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ 24 अक्टूबर से दूसरा टेस्ट पुणे में खेलना है. टीम इंडिया को टेस्ट हर हाल में जीतना होगा नहीं तो न्यूजीलैंड की टीम सीरीज पर कब्जा जमा लेगी.
ये भी पढ़ें: