टेस्ट क्रिकेट से 45 महीने तक दूर रहने के बाद वाशिंगटन सुंदर ने भारत और न्यूजीलैंड के बीच पुणे के मैदान पर खेले गए दूसरे टेस्ट में धमाकेदार प्रदर्शन किया है. इस बल्लेबाज ने पहले दिन ही महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में 7 विकेट लेकर इतिहास रच दिया. टीम इंडिया ने कुलदीप यादव को नहीं चुना और उनकी जगह सुदंर को जगह मिली. ऐसे में सुंदर ने आते ही अपनी फिरकी में कोई बल्लेबाजों को फंसाया.
ADVERTISEMENT
सुंदर के स्पेल ने पलटा खेल
न्यूजीलैंड की टीम एक समय डेवोन कॉनवे और रचिन रवींद्र के अर्धशतक की बदौलत मैच पर कंट्रोल कर चुकी थी. दोनों की कमाल की बल्लेबाजी के चलते टीम ने 3 विकेट गंवा 300 रन बना लिए थे. लेकिन तभी चाय से ठीक पहले सुंदर ने मैच पलट दिया. उन्होंने रचिन को पहले आउट किया और इसके बाद 6 विकेट और अपने नाम किए. इस तरह मैच में उन्होंने 23.1 ओवर फेंके और 59 रन देकर 7 विकेट लिए. इसका नतीजा ये रहा कि न्यूजीलैंड की पूरी टीम 259 रन पर ढेर हो गई.
पहली बार ऑफ स्पिनर्स ने लिए सभी 10 विकेट
बता दें कि पहली बार टेस्ट क्रिकेट इतिहास में ऐसा हुआ है जब तमिलनाडु के दो क्रिकेटर्स यानी की अश्विन और वाशिंगटन ने मिलकर सभी 10 विकेट लिए हैं. और दोनों ही ऑफ स्पिनर्स हैं. इसमें अश्विन ने पहले 3 विकेट लिए जबकि बाकी के 7 विकेट वाशिंगटन ने लिए. दोनों ही क्रिकेटर्स डोमेस्टिक में तमिलानाडु के लिए खेलते हैं.
अश्विन ने टॉम लाथम को पहले आउट किया और फिर डेवोन कॉनवे और विल यंग का विकेट लिया. अश्विन ने 24 ओवरों में 64 रन देकर कुल 3 विकेट लिए.
टेस्ट मैचों में भारत बनाम न्यूजीलैंड के सर्वश्रेष्ठ आंकड़े
8/72 एस वेंकटराघवन दिल्ली 1965
8/76 एरापल्ली प्रसन्ना ऑकलैंड 1975
7/59 आर अश्विन इंदौर 2017
7/59 वाशिंगटन सुंदर पुणे 2024
इन टीमों के खिलाफ जब भारतीय स्पिनर्स ने लिए सभी 10 विकेट
भारत बनाम न्यूजीलैंड पुणे 2024
भारत बनाम इंग्लैंड धर्मशाला 2024
भारत बनाम इंग्लैंड चेन्नई 1973
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया चेन्नई 1964
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया कोलकाता 1956
इंग्लैंड बनाम भारत कानपुर 1952
ये भी पढ़ें:
बड़ी खबर: भारतीय कप्तान न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से बाहर, टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका