IND vs NZ: ऋषभ पंत को रन आउट से बचाने को पिच पर नाचने लगे सरफराज खान, फिर लगाई डांट, न्यूजीलैंड के कीपर ने भी किया ब्लंडर, देखिए Video

न्यूजीलैंड के कीपर टॉम ब्लंडेल के पास रन आउट करने का सुनहरा मौका था लेकिन वे गलती कर बैठे और ऋषभ पंत को जीवनदान मिल गया. उस समय यह विकेटकीपर बल्लेबाज छह रन बनाकर खेल रहा था.

Profile

Shakti Shekhawat

SportsTak-Hindi

Highlights:

ऋषभ पंत भारत की दूसरी पारी के 56वें ओवर में रन आउट होने वाले थे.

ऋषभ पंत घुटने में चोट के बाद भी दूसरी पारी में बैटिंग के लिए उतरे.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच बेंगलुरु में खेले जा रहे पहले टेस्ट के चौथे दिन सरफराज खान और ऋषभ पंत के बीच रन लेने को लेकर गफलत हो गई. इसके बाद मैदान पर दिलचस्प नज़ारा देखने को मिला जिसने दर्शकों को हंसने के लिए मजबूर कर दिया. सरफराज की दूसरा रन नहीं लेने की आवाज को पंत सुन नहीं पाए और दौड़ गए. ऐसे में सरफराज पिच पर ही उछलकूद करने लगे जिससे पंत को बचाया जा सके. न्यूजीलैंड के कीपर टॉम ब्लंडेल के पास रन आउट करने का सुनहरा मौका था लेकिन वे गलती कर बैठे और पंत को जीवनदान मिल गया. उस समय यह विकेटकीपर बल्लेबाज छह रन बनाकर खेल रहा था.

भारत की दूसरी पारी का 56वां ओवर फेंकने के लिए मैट हेनरी आए. सरफराज स्ट्राइक पर थे और उन्होंने गली की तरफ गेंद को पुश किया और रन के लिए दौड़ पड़े. पहला रन तेजी से लेने के बाद उन्होंने देखा कि डेवॉन कॉनवे ने गेंद को रोक लिया है और दूसरा रन नहीं हो पाएगा. ऐसे में उन्होंने पंत को मना किया लेकिन वे सुन नहीं पाए और तेजी से दौड़ते हुए आधी पिच तक पहुंच गए. जब सरफराज ने देखा कि उनकी आवाज सुनी नहीं गई है तब वे पिच पर नाचने की तरह उछलने लगे और जोर-जोर से चीखते हुए पंत को रोका व वापस जाने के लिए कहा.

ऋषभ पंत रन आउट होने से कैसे बचे

 

कॉनवे ने तब तक सटीक थ्रो करते हुए कीपर ब्लंडेल की तरफ गेंद फेंक दी. इसे सही से लपक लिया गया लेकिन न्यूजीलैंड की तरफ से एक गलती हो गई. कीपर को किसी ने बताया नहीं कि रन आउट का मौका किस तरफ है. इस वजह से ब्लंडेल ने गेंद को पकड़ने के बाद नॉन स्ट्राइक की तरफ फेंकने की कोशिश की जबकि पंत स्ट्राइक एंड की क्रीज से बाहर थे. वहां उन्हें आउट करने का मौका था. जब तक कीवी कीपर कुछ समझ पाता तब तक पंत सुरक्षित अपनी क्रीज में पहुंच गए. इस तरह भारत विकेट गंवाने से बचा. वहीं सरफराज यह सब देखकर गुस्सा हो गए. उन्होंने पंत की तरफ देखकर जोर से कहा कि मेरी तरफ देखा करो.

जब पंत रन आउट होते दिख रहे थे तब भारतीय ड्रेसिंग रूम की तस्वीर भी सामने आई. वहां पर पूरी तरह से खामोशी थी.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share