क्या होगा अगर भारत न्यूजीलैंड के खिलाफ हार जाता है बेंगलुरु टेस्ट? जानें कैसे बिगड़ जाएगा WTC फाइनल का समीकरण

न्यूजीलैंड की टीम ने बेंगलुरु टेस्ट के पहले दिन टीम इंडिया को सिर्फ 46 रन पर ढेर कर दिया. ऐसे में भारत पर हार का खतरा मंडरा रहा है. टीम को WTC फाइनल खेलने के लिए 8 में 5 मैच जीतने होंगे.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

India's Virat Kohli (C) and captain Rohit Sharma (2L) walk across the field before the start of the second day play

Highlights:

न्यूजीलैंड ने पहले टेस्ट पर पकड़ बना ली है

न्यूजीलैंड की टीम ने टीम इंडिया को पहली पारी में 46 रन पर ढेर कर दिया

भारत और न्यूजीलैंड के बीच बेंगलुरु के मैदान पर पहला टेस्ट खेला जा रहा है. ऐसे में पहले टेस्ट का पहला दिन बारिश के चलते पूरी तरह रद्द हो गया. दूसरे दिन जब टीम इंडिया बल्लेबाजी के लिए आई तो न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों के आगे भारतीय बल्लेबाजों ने सिर्फ 46 रन पर घुटने टेक दिए. ऐसे में अब भारत पर हार का खतरा मंडरा रहा है क्योंकि अगर टीम इंडिया पहला टेस्ट गंवाती है तो टीम का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में तीसरी बार पहुंचने का सपना पूरी तरह टूट जाएगा. 

न्यूजीलैंड से हार बिगाड़ देगी फाइनल खेलने का सपना

भारतीय टीम फिलहाल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में टॉप पर है. टीम को बचे हुए 8 मुकाबलों में कुल 5 मैचों में जीत हासिल करनी होगी. रोहित शर्मा एंड कंपनी को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. ऐसे में न्यूजीलैंड के टीम ने मैच पर पकड़ बना ली है. मैच में आगे के दिनों में बारिश के आसार हैं जिससे भारत का पूरा प्लान खराब हो सकता है. न्यूजीलैंड की टीम अगर पहला टेस्ट जीत जाती है तो टीम इंडिया को अगले दो मैचों पर कब्जा जमाना होगा क्योंकि ऑस्ट्रेलिया दौरा आसान नहीं रहने वाला है. बांग्लादेश के खिलाफ भारत को आसान जीत मिली लेकिन न्यूजीलैंड की टीम इतनी आसानी से जीत हासिल नहीं करने देगी. ऐसे में पहला टेस्ट अगर भारत गंवाता है तो इसके बाद 7 टेस्ट और बच जाएंगे. जिसमें भारत को 5 किसी भी हाल जीतने होंगे. लेकिन इन 5 टेस्ट में अगर एक भी हार और एक भी मैच ड्रॉ होता है तो टीम इंडिया का खेल खराब हो सकता है.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पाइंट्स टेबल की बात करें तो भारतीय टीम ने 11 मैच खेले हैं जिसमें टीम को 8 में जीत और 2 में हार मिली है. टीम के कुल 98 पाइंट्स है और पाइंट्स प्रतिशत 74.24 है. दूसरे पायदान पर ऑस्ट्रेलिया है जिसने कुल 12 मैचों में 8 में जीत और 3 में हार देखी है. ऑस्ट्रेलिया का पाइंट्स प्रतिशत 62.50 है. भारत को न्यूजीलैंड के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर सीरीज खेलनी है. 

ऐसे में कहा जा रहा है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ही फाइनल हो सकता है. तीसरे नंबर पर 55.56 पाइंट्स प्रतिशत के साथ श्रीलंका है जिसने 9 टेस्ट खेले हैं. इसके बाद इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका हैं जिनके 45.49 और 38.89 पाइंट्स प्रतिशत हैं.
 

ये भी पढ़ें:

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share