भारत ने गंवाई 0-3 से सीरीज तो मैदान पर आ पहुंचे अजीत अगरकर, गौतम गंभीर के साथ की लंबी बातचीत, VIDEO वायरल

भारत ने जैसे ही न्यूजीलैंड के खिलाफ वानखेड़े के मैदान पर सीरीज गंवाई, चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर तुरंत मैदान पर पहुंच गए और गंभीर के साथ 15 मिनट तक लगातार बातचीत की.

Profile

Neeraj Singh

SportsTak-Hindi

Ajit agarkar and gautam gambhir after series whitewash against new zealand

Highlights:

न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज गंवाते ही अजीत अगरकर मैदान पर पहुंच गए

अजीत अगरकर ने इस दौरान गौतम गंभीर से काफी देर तक बातचीत की

टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर भारत के सीरीज गंवाते ही मुंबई के वानखेड़े मैदान पर पहुंच गए. भारत को सीरीज में 0-3 से हार का सामना करना पड़ा. न्यूजीलैंड ने भारत में साल 1983-84 के बाद टेस्ट सीरीज पर पहली बार कब्जा जमाया है. तीसरे और आखिरी टेस्ट में टीम इंडिया को 20 रन से जीत मिली. ऐसे में जैसे ही टीम इंडिया को हार मिली, चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर तुरंत मैदान पर आ पहुंचे जहां वो टीम के हेड कोच गौतम गंभीर से काफी लंबे समय तक बातचीत करते दिखे. बता दें कि इस दौरान गंभीर के साथ टीम के असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर भी थे. 

हार के बाद तुरंत मैदान पर पहुंचे अगरकर

बता दें कि 3 हफ्ते पहले टीम इंडिया WTC फाइनल में पहुंचने का सपना देख रही थी लेकिन अब फाइनल में पहुंचने के सभी दरवाजे बंद हो चुके हैं. अगली सीरीज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ है जो बेहद मुश्किल नजर आ रही है. टीम को अगर बॉर्डर गावस्कर सीरीज में पहुंचना है तो उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों में से 4 मैच जीतने होंगे. भारतीय टीम का आत्मविश्वास पूरी तरह डगमगा गया है.

 

बता दें कि अगरकर और गंभीर ने 15 मिनट तक बातचीत की. इस दौरान दोनों के बीच क्या चर्चा हुई अब तक इसकी जानकारी सामने नहीं आ पाई है. बता दें कि गंभीर और अगरकर वही क्रिकेटर हैं जो साल 2007 टी20 वर्ल्ड कप में एक साथ खेले थे. 

क्या हो सकती है दोनों के बीच बातचीत?


बता दें कि दोनों के बीच भारत की बल्लेबाजी को लेकर जरूर बातचीत हो रही होगी. क्योंकि इस सीरीज में अगर सबसे खराब प्रदर्शन अगर किसी ने किया है तो वो भारतीय बल्लेबाज हैं. एक समय जब शेन वॉर्न, मुथैया मुरलीधरन और सकलैन मुश्ताक हुआ करते थे तब भारतीय बल्लेबाज इन स्पिनर्स का जमकर सामना करते थे. लेकिन अब स्पिनर्स ने भारतीय बल्लेबाजों की पोल खोलकर रख दी है. पूरी सीरीज में भारत के कुल 37 विकेट स्पिनर्स ने गिराए हैं. मिचेल सैंटनर ने पुणे टेस्ट में आग लगाई थी जबकि एजाज पटेल ने मुंबई के मैदान पर 11 विकेट लेकर तहलका मचा दिया. 

गौतम गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब हुई है. 24 साल बाद किसी टीम को घर पर सीरीज व्हाइटवॉश हासिल हुई है. वहीं 12 साल बाद घर पर विदेशी टीम ने सीरीज जीती है. इसके अलावा श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया को वनडे सीरीज में हार मिली थी. साल 2024 टी20 वर्ल्ड कप के बाद राहुल द्रविड़ का कार्यकाल खत्म हो चुका था. इसके बाद गंभीर इस पद पर आए. ऐसे में गंभीर को अपनी कोचिंग साबित करने के लिए बॉर्डर गावस्कर सीरीज हर हाल में जीतनी होगी. 

ये भी पढ़ें:

IND vs NZ, 3rd Test: ऋषभ पंत को न्‍यूजीलैंड के DRS अपील के बाद क्‍यों दिया गया आउट? यहां जानें पूरी डिटेल्‍स

IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ क्लीन स्वीप के बाद भारत अभी भी पहुंच सकता है WTC फाइनल, ये है पूरा समीकरण

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share