WTC Points Table Updated : मुंबई में हार से टीम इंडिया के WTC फाइनल में जाने दरवाजे लगभग बंद, अब ऑस्ट्रेलिया दौरे पर इतनी जीत से बनेगी बात

WTC Points Table Updated : भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई टेस्ट मैच में टीम इंडिया के लिए ऋषभ पंत संकटमोचक बने लेकिन भारत को क्लीन स्वीप ने नहीं बचा सके.

Profile

SportsTak

India's captain Rohit Sharma (3R) speaks to his teammates in a drinks break during Day 2 of the third Test against New Zealand

India's captain Rohit Sharma (3R) speaks to his teammates in a drinks break during Day 2 of the third Test against New Zealand

Highlights:

WTC Points Table Updated : भारत हारा मुंबई टेस्ट मैच

WTC Points Table Updated : न्यूजीलैंड ने किया क्लीन स्वीप

WTC Points Table Updated : मुंबई टेस्ट मैच में 147 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के एक समय 29 रन पर ही पांच विकेट गिर चुके थे. इसके बाद ऋषभ पंत (64 रन) संकटमोचक बनकर सामने आए और उन्होंने भारत को टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली घर में तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप से बचाने का पूरा प्रयास किया. लेकिन वह भी अकेले जीत नहीं दिला सके. जिससे भारत की टीम दूसरी पारी में 121 रन पर सिमट गई और उसे टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में घर में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा. जबकि न्यूजीलैंड के सामने हार के साथ ही अब टीम इंडिया के WTC फाइनल में जाने का रास्ता भी काफी कठिन हो चला है.

भारत पर WTC फाइनल से बाहर होने खतरा 


मुंबई टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड के सामने टेस्ट क्रिकेट में अपने घर में पहली बार तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप के साथ भारत पर अब WTC फाइनल से बाहर होने का खतरा बढ़ गया है. टीम इंडिया को अब ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर बाकी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में कम से कम चार मैच जीतने होंगे. तभी जाकर WTC फाइनल के लिए टीम इंडिया दावा ठोक सकेगी. जबकि मुंबई में हार के साथ भारत का जीत प्रतिशत 58.33 का हो गया है. इसके साथ ही टीम इंडिया अब टॉप स्थान से नीचे खिसककर दूसरे स्थान पर आ गई है. 

न्यूजीलैंड की फाइनल में जाने की जागी उम्मीद 


वहीं न्यूजीलैंड की टीम बात करें तो उनकी टीम मुंबई टेस्ट मैच से पहले उनकी टीम 50 जीत प्रतिशत के साथ पांचवें स्थान पर थी. जबकि मुंबई में जीत के बाद अब न्यूजीलैंड का जीत प्रतिशत  54.54 हो गया और वह पांचवें स्थान से बढ़कर चौथे पायदान पर आ गई है. अब न्यूजीलैंड की टीम अगर इंग्लैंड के सामने आगामी तीनों टेस्ट मैच जीतती है तो  WTC फाइनल में  जाने के लिए उसके दरवाजे भी खुले रहेंगे.

 

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका :- 

स्थान  टीम मैच  जीत हार ड्रॉ अंक जीत प्रतिशत
1 ऑस्ट्रेलिया 12 8 3 1 90 62.50
2 भारत 14 8 5 1 98 58.33
3 श्रीलंका 9 5 4 0 60 55.56
4 न्यूजीलैंड 11   6 5 0 72 54.55
5 साउथ अफ्रीका 8 4 3 1 52 54.17
6 इंग्लैंड 19 9 9 1 93 40.79
7 पाकिस्तान 10  0 40 33.33
8 बांग्लादेश 10 3 7 0 33 27.50
9 वेस्टइंडीज 9 1 6 2 20 18.52

 

ये भी पढ़ें

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share